Last Updated:January 26, 2025, 12:08 IST
Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दूसरे फिल्म की कमाई में 75 फीसदी उछाल आया है. सिर्फ दो दिनों में ही 'स्काई फोर्स' का कलेक्शन 30 करोड़ के पा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'स्काई फोर्स' की कमाई में आया 75 फीसदी उछाल.
- दो दिन में 30 करोड़ से ज्यादा हुआ कलेक्शन.
- 'स्काई फोर्स' बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस मूवी ने 24 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक दी है और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. ऑडियंस को फिल्म बहुत पसंद आ रही है, जिसका फायदा मेकर्स को मिल रहा है. पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ को शानदार ओपनिंग मिली. डबल डिजिट से फिल्म का खाता खुला और दूसरे दिन लगभग दोगुनी कमाई कर इतिहास रच दिया है.
देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस रफ्तार पकड़ ली है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म को पहले दिन देशभर में 12.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 75 फीसदी का उछाल आया है और फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार चल गया है.
30 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ ने शनिवार को 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैसे ऑफिशियल डेटा के लिए अभी इंतजार करना होगा, जिसके बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह स्काई फोर्स ने सिर्फ दो दिनों में 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि रविवार को फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर
‘स्काई फोर्स’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है और साथ ही सबसे कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इस साल अब तक रिलीज हुई कोई भी हिंदी मूवी दो दिनों में इतने करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई है. रविवार को ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन 50 करोड़ के पार आसानी से चला जाएगा.
43 साल पुरानी BLOCKBUSTER फिल्म, हीरोइन और डायरेक्टर ने जीते लिए थे अवॉर्ड, हाथ मलता रह गया था हीरो
सच्ची घटना पर बनी है फिल्म
बताते चलें कि ‘स्काई फोर्स’ फिल्म साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है. इसे भारत की पहली एयर स्ट्राइक कहा जाता है, जो पाकिस्तान पर किया गया था. यह मूवी 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इसमें सारा अली खान, निम्रत कौर भी अहम किरदारों में हैं. ‘स्काई फोर्स’ का डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.
First Published :
January 26, 2025, 12:08 IST
Sky Force ने दूसरे दिन भरी हुंकार, बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए इतने करोड़