Last Updated:January 26, 2025, 12:02 IST
Kumbh Mela News: महाकुंभ मेले में हर कोई आध्यात्म से परिपूर्ण होने के लिए खींचा चला आ रहा है. यहां हर तरफ एक अलौकिक ऊर्जा का संचार है. यहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग इस अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव के स...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डॉ. इतिएल ड्रॉर ने भारतीय चाय की तारीफ की.
- महाकुंभ के आयोजन को शानदार बताया.
- भारतीय युवाओं की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव की सराहना की.
प्रयागराज (आलोक शुक्ला): पावन संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा मेला ‘महाकुंभ’ अपने दिव्य स्वरूप में जारी है. यह सिर्फ एक धार्मिक मेला न होकर आस्था और अध्यात्म का एक ऐसा विशाल सागर नजर आता है, जहां हर कोई अपनी आत्मा को शांति और पवित्रता से भरने के लिए खींचा चला आ रहा है. यहां हर तरफ एक अलौकिक ऊर्जा का संचार है, जहां मानव-मानव के बीच कोई भेद नहीं, सभी एक ही रंग में रंगे हुए हैं, वह है ‘भक्ति के रंग में’. महाकुंभ इसलिए भी खास है, क्योंकि यह 144 वर्षों में एक बार होने वाले दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है. यही कारण है कि यहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग इस अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव के साक्षी बनने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा ही यहां लंदन से यहां आए एक न्यूरो साइंटिस्ट ने अपना अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा…
भारत की तारीफों के बांधे पुल
लंदन से महाकुंभ आए न्यूरो साइंटिस्ट डॉक्टर इतिएल ड्रॉर की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह भारत की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे. उन्होंने एक सांस में भारत की तारीफों के पुल बांध दिए. सबसे पहले उन्होंने यहां के एक ऐसे पेय पदार्थ की तारीफ की, जिसे पीकर ही अधिकतर भारतीयों की नींद खुलती है. जी हां, आप सही समझ रहे हैं. हम चाय की बात कर रहे हैं. भारत में चाय प्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है. चाहे कड़कड़ाती ठंड हो या चिलचिलाती धूप, चाय प्रेमी इसकी चुस्की लेने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं. ऐसे में डॉक्टर ड्रॉर का चाय की तारीफ करना तो बनता ही था. उन्होंने कहा कि भारत की चाय सबसे बढ़िया है.
महाकुंभ के लिए कह दी ये बात
इतना ही नहीं न्यूरो साइंटिस्ट डॉक्टर ड्रॉर ने बताया कि आखिर वो महाकुंभ मेले में क्यों आए. उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ का आयोजन बहुत ही शानदार है. मैं यहां भावनाओं को समझने आया हूं. यह अतुल्य है. यहां के युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े हैं और ऊर्जा से परिपूर्ण है.’ उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश काल के बारे में बात की. डॉक्टर इतिएल ड्रॉर ने कहा कि ब्रिटिशर्स के द्वारा भारतीयों को प्रताड़ित किया गया. यही नहीं बल्कि अंग्रेजों ने अपनी कॉलोनी का विकास करने के लिए यहां से पैसा और संपत्ति ले जाने के लिए ट्रेन बनाई थी.
पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए बोले- मैं…
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह इनके बारे में इतना नहीं जानते कि कुछ कह सकें, लेकिन यहां हो रहा महाकुंभ का आयोजन शानदार है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोगों से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. वह 60-70 से अधिक देशों में जा चुके हैं, लेकिन भारत उन्हें सबसे अच्छा लगता है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:02 IST
'तुमने इन्हें लूटा', महाकुंभ आए ब्रिटिश साइंटिस्ट ने अपने देशवालों को लताड़ा