Last Updated:February 08, 2025, 06:24 IST
Dwarka Chunav 2025 LIVE: द्वारका विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के प्रदयुम्न सिंह राजपूत और AAP के विनय मिश्रा के बीच इस मुकाबले की बाज...और पढ़ें
![बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत और AAP के विनय मिश्रा में कांटे की टक्कर! किसके हाथ लगेगी बाजी बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत और AAP के विनय मिश्रा में कांटे की टक्कर! किसके हाथ लगेगी बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Dwarka_01-2025-02-7603605fa0a82b04df991cf538a38bc5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Dwarka Vidhan Sabha Chunav
Dwarka Election Result: दिल्ली में द्वारका सीट 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस बार आम आदमी पार्टी ने यहां से विनय मिश्रा को टिकट दिया है जबकि बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह उन्हें इस बार कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 2020 के आखिरी विधानसभा चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा ही जीते थे. दिलचस्प यह है कि 2015 में आम आदमी पार्टी की ओर से द्वारका सीट से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोत आदर्श शास्त्री जीते थे लेकिन इस बार वे कांग्रेस के टिकट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां के शुरुआती रुझानों में
2008 से अब तक यहां कौन-कौन जीते
एक जमाने में द्वारका का पूरा इलाका पूर्वाचली कांग्रेसी नेता महाबल मिश्रा का गढ़ हुआ करता था लेकिन अरविंद केजरीवाल के आने के बाद सत्ता का समीकरण पूरी तरह से बदल गया. 2008 में महाबल मिश्रा द्वारका से विधायक थे लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीते थे. 2009 के उपचुनाव में यहां से बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत ने बाजी मारी थी. आम आदमी पार्टी के आ जाने के बाद 2013 में जब चुनाव हुआ था तो भी यहां से बीजेपी नेता प्रद्युमन राजपूत ही चुनाव जीते थे. हालांकि 2015 में आम आदमी पार्टी ने यहां से देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री को मैदान में उतारा था और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी. पर 2020 के चुनाव में महाबल मिश्रा के बेट विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने इस सीट पर अपना परचम लहराया था.
इस सीट में मुख्य रूप से द्वारका, नसीरपुर गांव, दशरथ पुरी, डबरी गांव डबरी, दिल्ली और सागर पुर के हिस्से शामिल हैं. द्वारका इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एनसीआर इलाके में हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के करीब स्थित है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:24 IST