Fact Check: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
2 hours ago
1
Image Source : FILE
फैक्ट चेक
Originally Fact Checked by Vishvas News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है। इसमें दिखाया गया है कि वह कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है। दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान केजरीवाल ने फेसबुक लाइव कर कहा था, “दो दिन से ये खबरें आ रही हैं कि आरएसएस और अकाली दल के लोग घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं कि इस चुनाव में अकाली दल को वोट मत देना, इस चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना, सारे मिलके कांग्रेस का वोट देना।” बाद में केजरीवाल कहते हैं कि ये मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और ‘आप’ को आने से रोकना चाहते हैं। बाद वह लोगों से झाड़ू पर बटन दबाने की अपील करते हैं। उस वीडियो के एक हिस्से को दिल्ली चुनाव के दौरान शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Ramkrishna Mishra ने 5 फरवरी को वीडियो क्लिप को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, ''दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल की अपील- वोट फॉर कांग्रेस!'' वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं, ''इस चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना, सारे मिलके कांग्रेस को वोट देना।''
Image Source : FILE
फैक्ट चेक
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का स्क्रीनशॉट निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पर पेज पर 30 जनवरी 2017 को अपलोड मिला। इसमें वह कह रहे हैं, “दो दिन से ये खबरें आ रही हैं कि आरएसएस के लोग और अकाली दल के लोग घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू किया है कि इस चुनाव में अकाली दल को वोट मत देना, इस चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना, सारे मिलके कांग्रेस का वोट देना। चारों तरफ से खबर आ रही है कि अकाली दल,आरएसएस और बीजेपी वाले बड़ी संख्या में अपने वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। पहली चीज, इससे यह साबित हो गया कि ये मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इनका सबका मकसद है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को नहीं आने देना है क्योंकि आम आदमी पार्टी आ गई तो इन सबकी पुरानी फाइलें खुलेंगी। सारे जेल जाएंगे और सारा भ्रष्टाचार इनका निकलेगा।” बाद में केजरीवाल कहते हैं कि सब मिलकर इस बार झाड़ू पर बटन दबाना।
Image Source : FILE
फैक्ट चेक
2 फरवरी 2017 को भी अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कांग्रेस की अपील वाली वीडियो को झूठा बताया था। केजरीवाल ने कहा था कि उनके पुराने वीडियो को एडिट करके झूठा वीडियो बनाया गया है।
Image Source : FILE
फैक्ट चेक
इससे पहले भी यह वीडियो वायरल हो चुका है। उस समय विश्वास न्यूज ने ‘आप’ के प्रवक्ता राघव चड्ढा से संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि वीडियो का एक हिस्सा वायरल किया गया, जिससे इसका मतलब बदल गया। एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर एक राजनीतिक दल के समर्थक हैं और उनके करीब 36 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुई कांग्रेस को वोट की अपील वाली अरविंद केजरीवाल की वीडियो क्लिप एडिटेड है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। उस वीडियो के एक हिस्से को वायरल कर झूठा दावा किया जा रहा है।
Claim Review: केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की है।
Claimed By: FB User- Ramkrishna Mishra
Fact Check: झूठ
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)
*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times
(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.
Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)