IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम अब दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में खेलेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी स्थिति को और भी मजबूत करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा काफी मजेदार बातें कर रहे हैं।
तिलक वर्मा बने होस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। तिलक वर्मा इस वीडियो की शुरुआत में नजर आते हैं। जहां वह चेन्नई...चेन्नई...चेन्नई कहते हैं। इसके बाद वीडियो में वरुण चक्रवर्ती दिखे। उन्होंने कहा कि चेन्नई में यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है और उनके माता-पिता यह मैच देखने के लिए आने वाले हैं। ऐसे में वह इस मुकाबले के लिए काफी रोमांचित हैं।
वीडियो में तिलक वर्मा आगे कहते हैं कि चेन्नई सुनते हैं सबसे पहले उनके दिमाग में एमएस धोनी और रजनीकांत का नाम सामने आता है। तिलक वर्मा ने यह भी कहा कि वह टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो चेन्नई के रहने वाले हैं। यह दो प्लेयर वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने कहा कि वरुण चक्रवर्ती के घर पर वह सुबह डोसा खाएंगे। वहीं रात का डिनर वह वाशिंगटन सुंदर के घर पर करना पसंद करेंगे।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।