Last Updated:February 08, 2025, 04:53 IST
Laxmi Nagar Chunav 2025: लक्ष्मी नगर सीट से भाजपा के अभय वर्मा ने साल 2020 का चुनाव जीता था. इस बार भी वे चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे हैं. 2020 में उन्होंने AAP उम्मीदवार नितिन त्यागी को हराया था.
![क्या लक्ष्मी नगर से जीत दोहरा पाएंगे BJP के अभय वर्मा? क्या लक्ष्मी नगर से जीत दोहरा पाएंगे BJP के अभय वर्मा?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Elections-6-2025-02-ea40a02139a3372b95b767fd609ac091.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
BJP विधायक अभय वर्मा दोबारा चुनावी मैदान में हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections 2020) 5 फरवरी को संपन्न हो चुके हैं. इन चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ था. दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से BJP विधायक अभय वर्मा दोबारा चुनावी मैदान में हैं. साल 2020 में अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को हराया था. ऐसे में इस बार AAP ने नितिन त्यागी की जगह बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से सुमित शर्मा चुनावी समर में सामने हैं.
दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2020 में भारतीय जनता पार्टी के अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के तत्कालिक विधायक रहे नितिन त्यागी को हराया था. अभय वर्मा को 65735 वोट मिले थे. उनका मत प्रतिशत 48.04 फीसदी था. दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 64855 वोट मिले थे. अभय वर्मा और नितिन त्यागी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि, कड़ा मुकाबला होने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने यहां पर नितिन त्यागी को दोबारा टिकट नहीं दिया.
दिल्ली की 70 सीटों में लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट को 2008 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था. इसी दौरान यहां कराए गए पहले चुनाव में कांग्रेस के डॉक्टर एके वालिया विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी के मुरारी सिंह पंवर को हराया था. 2013 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के विनोद कुमार बिन्नी ने जीत हासिल की. इसके बाद 2015 में आप नेता नितिन त्यागी विधायक चुने गए. वहीं, साल 2020 में आम आदमी पार्टी से बीजेपी ने इस सीट को छीन लिया. भाजपा के अभय वर्मा ने यहां से जीत दर्ज की थी
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 04:53 IST