Last Updated:February 08, 2025, 07:16 IST
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी कार का नाम है ‘द अमेरिकन ड्रीम’. ये एक लेमोजीन कार थी, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.
![ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक मौजूद! ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक मौजूद!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/longest-car-in-the-world-2025-02-ac05cddca0692592229f1c88d08640d5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुनिया की सबसे लंबी कार कितनी लंबी है? (फोटो: Guinness World Record)
हाइलाइट्स
- दुनिया की सबसे लंबी कार का नाम 'द अमेरिकन ड्रीम' है
- कार की लंबाई 100 फीट है और इसमें 70 लोग बैठ सकते हैं
- कार में स्विमिंग पूल, हेलीपैड, जकूज़ी और टीवी जैसी सुविधाएं हैं
आजकल इतनी बड़ी-बड़ी कारें मार्केट में आ गई हैं कि उन्हें देखकर आपको लगेगा कि वो कार नहीं, मिनी बस हैं. इन कारों की वजह से रोड पर ट्रैफिक भी काफी लग जाता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे लंबी कार (World’s longest car) कौन सी होगी? ये कार इतनी लंबी है कि इसमें 4-5 लोग नहीं, बल्कि 70 लोग बैठ सकते हैं. कार में स्विमिंग पूल, हेलीपैड आदि जैसी चीजें भी मौजूद हैं. आखिर ये गाड़ी किस आदमी के घर की शोभा बढ़ा रही है, चलिए आपको बताते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी कार का नाम है ‘द अमेरिकन ड्रीम’. ये एक लेमोजीन कार थी, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. आप सोच रहे होंगे कि कार ने हाल-फिलहाल में ये रिकॉर्ड बनाया है. पर सच तो ये है कि ये रिकॉर्ड 1986 में बनाया गया था. कार की लंबाई 100 फीट है, और ये करीब 10 मंजिल की इमारत के बराबर है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी इस कार को अवॉर्ड मिला है. (फोटो: Guinness World Record)
कार के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
कार को किसी कंपनी ने नहीं बनाया था, बल्कि कारों के एक फेमस डिजाइनर, जे ओरबर्ग (Jay Ohrberg) ने इसे डिजाइन किया था. करीब 3 साल पहले खबर आई थी कि इस कार को दोबारा से डिजाइन किया गया, जिसके बाद ये फिर से चलाने योग्य हो गई थी. डिजाइनर ने कार को 1980 में डिजाइन किया और ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ. कार में आगे और पीछे की ओर वी8 इंजन थे.
कार में थीं ये सब चीजें
ये कार बीच से मुड़ भी जाती थी. कार में जकूज़ी, स्विमिंग पूल, छोटा गोल्फ कोर्स, बाथ टब, टीवी, फ्रिज, टेलीफोन तक था. अगर इतने से ही आप हैरान हो गए तो जरा रुकिए, क्योंकि इस कार में छोटे हेलीकॉप्टर्स के उतरने के लिए हेलीपैड भी बना था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार कार को फ्लोरिडा के ओरलैंडो में एक म्यूजियम में रखा गया था. काफी वक्त तक ये कार वेयरहाउस में रखी हुई थी.
First Published :
February 08, 2025, 07:16 IST
ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक मौजूद!