Last Updated:February 08, 2025, 06:25 IST
Najafgarh Chunav 2025 LIVE: नजफगढ़ सीट पर इस बार मुकाबला बीजेपी के नीलम पहलवान और आप के तरुण कुमार के बीच है. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाला है. शुरुआती रुझान हम आपको बहुत जल्द देंगे. तब तक आप इस सीट का प...और पढ़ें
![बीजेपी के नीलम पहलवान और आप के तरुण कुमार के बीच नजफगढ़ में चुनावी मुकाबला, कौन गाड़ेगा जीत का झंडा? बीजेपी के नीलम पहलवान और आप के तरुण कुमार के बीच नजफगढ़ में चुनावी मुकाबला, कौन गाड़ेगा जीत का झंडा?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Najafgarh_01-2025-02-d0cbe8d4daaae9e86f44b0a356c42b09.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Najafgarh Election Result
Najafgarh Election Result: नजफगढ़ वेस्ट दिल्ली का ग्रामीण इलाका है. यहां का इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है क्योंकि पिछली तीन बार से लगातार जीतते आ रहे आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलौत बीजेप में शामिल हो गए और उन्हें बीजेपी ने बिजवासन से टिकट दिया है.
नजफगढ़ सीट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधान सभा सीटों में से एक है. नजफगढ़ सीट 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. नजफगढ़ नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों- मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और उत्तम नगर के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस बार यहां से आम आदमी पार्टी ने तरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी की नीलम पहलवान उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. कांग्रेस ने भी यहां से सुषमा देवी यादव को मैदान में उतारा है. शुरुआती रुझानों में यहां से
राज्य पुनर्गठन के बाद 1993 में नजफगढ़ में पहली बार चुनाव हुआ. 1993 में यहां से स्वतंत्र उम्मीदवार सुरज प्रसाद पालीवाल न सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं को हराते हुए जीत दर्ज की. हालांकि 1998 में यहां से कांग्रेस के कंवल यादव चुनाव जीते लेकिन 2003 और 2008 दोनों बार नजफगढ़ पर निर्दलीय उम्मीदवार का ही कब्जा रहा. 2003 में जहं निर्दलीय उम्मीदवार रणवीर सिंग खरब चुनाव जीते वहीं 2008 में आजाद उम्मीदवार भरत सिंह शौकीन ने यहां से बाजी मारी. 2013 के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के अजीत सिंह खरखड़ी चुनाव जीते पर 2015, 2020 में लगातार दो बार आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलौत यहां से जीतते आ रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:25 IST