Last Updated:February 05, 2025, 09:56 IST
Sarkari Naukri PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
हाइलाइट्स
- PNB में इन पदों के लिए भर्तियां निकली है.
- चयनित उम्मीदवारों को 1.75 लाख रुपये मंथली सैलरी मिलेगी.
- आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बैंक ने इंटरनल ओम्बड्समैन के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. पंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए आज यानी 5 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
PNB भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे 22 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए जो भी अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए सभी जरूरी बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें.
PNB में नौकरी पाने की आयु सीमा
पंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी अप्लाई करने के लिए योग्य मान जाएंगे.
पंजाब बैंक में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी पंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
PNB में आवेदन करने के लिए देना है शुल्क
आवेदन शुल्क: 2000 (गैर-वापसी योग्य)
भुगतान माध्यम: IMPS/NEFT
अकाउंट विवरण:
अकाउंट नाम: आंतरिक लोकपाल की भर्ती 2024-25
अकाउंट संख्या: 9762002200000488
IFSC कोड: PUNB0976200
PNB में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन पंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 1.75 लाख रुपये मंथली का भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
PNB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
PNB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
पंजाब बैंक में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू (ऑनलाइन/फिजिकल रूप से) के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान की सूचना बाद में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें…
ICAI CA फाउंडेशन का रिजल्ट icai.org पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक
Bihar Board 12वीं परीक्षा में पकड़े गए 3 मुन्नाभाई, 7 को एग्जाम से निकाला, अब जूते-मोजे पहनने पर बैन
First Published :
February 05, 2025, 09:56 IST