Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 06:35 IST
Rajinder Nagar Chunav 2025: यह इलाका एक आवासीय क्षेत्र है और कई हस्तियों का भी इस क्षेत्र से खास नाता रहा है. आप ने इस सीट से दुर्गेश पाठक को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने उमंग बजाज और कांग्रेस ने विनीत यादव को ...और पढ़ें
![क्या आप के गढ़ में चलेगा भाजपा का जादू? क्या आप के गढ़ में चलेगा भाजपा का जादू?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/39_Rajendra-Nagar_01-2025-02-ea1472718f98da4155dc0acbfd291069.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजेंद्र नगर चुनाव रिजल्ट 2025
हाइलाइट्स
- राजिंदर नगर सीट पर आप, भाजपा, कांग्रेस में कड़ी टक्कर.
- आप ने दुर्गेश पाठक, भाजपा ने उमंग बजाज, कांग्रेस ने विनीत यादव को उतारा.
- राजिंदर नगर में कुल 1,45,988 मतदाता हैं.
Rajinder Nagar Chunav 2025: दिल्ली की हाईप्रोफाइल सीट राजिंदर (राजेंद्र) नगर में इस बार आम आदमी पार्टी (आप) की राह आसान नहीं है. पिछले तीन चुनावों में यहां जीत की हैट्रिक लगाने वाली आप को भाजपा और कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. यहां से आप, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, आइए जानते हैं राजिंदर नगर सीट के बारे में.
राजिंदर नगर विधानसभा, नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस जगह का नाम भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है. यह इलाका एक आवासीय क्षेत्र है और कई हस्तियों का भी इस क्षेत्र से खास नाता रहा है. आप ने इस सीट से दुर्गेश पाठक को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने उमंग बजाज और कांग्रेस ने विनीत यादव को मैदान में उतारा है.
ये हैं इस सीट का समीकरण
राजिंदर नगर विधानसभा सीट एक समय भाजपा का गढ़ थी. हालांकि, अब यहां आम आदमी पार्टी (आप) का दबदबा है. 1993 से 2020 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो यहां चार बार बीजेपी, दो बार आप और एक बार कांग्रेस का विधायक चुना गया है. बीजेपी ने इस सीट पर 1993, 1998, 2003 और 2013 में जीत दर्ज की. जबकि आप ने 2015 और 2020 में बाजी मारी. कांग्रेस 2008 में ही जीत दर्ज कर पाई. 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें आप नेता दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल की.
2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राघव चड्ढा को 59,135 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 57.06 फीसद था, जबकि भाजपा के उम्मीदवार आर पी सिंह को 39,077 वोट मिले और उनका वोट शेयर 37.70 फीसद था. वहीं, कांग्रेस के रॉकी तुसीद को 3,941 वोट मिले थे और वोट शेयर 3.80 था. 2022 के उपचुनाव में आप के दुर्गेश पाठक को 40,319 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के राजेश भाटिया को 28,581 वोट मिले और कांग्रेस की प्रेम लता को 2,014 वोट मिले थे. राजिंदर नगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 80,686, महिला मतदाता 65,299 और थर्ड जेंडर वोटर 3 है. यहां कुल वोटर 1,45,988 हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:34 IST