![Samsung Galaxy S25, S25 series sale, India, Galaxy S25 price, Galaxy S25 variants,](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Samsung Galaxy S25 की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। सैमसंग ने इस सीरीज को 22 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी ने इस सीरीज में Samsung Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 सहित तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। लॉन्च के साथ ही इन तीनों की स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी लेकिन, अब सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स बिक्री (Samsung Galaxy S25 Series Sale) के लिए उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत की बात करें तो भारत में गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 80,999 रुपये है। अगर आप 12GB+512GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 92,999 रुपये देने होंगे। सीरीज के गैलेक्सी S25 प्लस की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है वहीं 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है। Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus दोनों ही वेरिएंट को आप Icyblue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra सीरीज का सबसे महंगा और टॉप वेरिएंट है। अल्ट्रा स्मार्टफोन के कीमत की शुरुआत 1,29,999 रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Black और Titanium Whitesilver कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 सीरीज में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
Samsung Galaxy S25 सीरीज को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ साथ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को इस सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 9000 रुपये तका एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। वहीं अगर आप HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 8000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आप Galaxy Watch 7, Galaxy Watch Ultra या Galaxy Buds 3 series को खरीदते हैं तो आपके पास 18000 रुपये तक बचत करने का मौका है।
Samsung Galaxy S25 फीचर्स
- Samsung Galaxy S25 में आपको एल्युमिनियम फ्रेम के साथ रियर पैनल में ग्लास का डिजाइन दिया गया है।
- इसमें आपको Dynamic LTPO AMOLED 2X पैनल मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है।
- डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह एंड्रॉयड 15 के साथ रन करता है।
- परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है।
- Samsung Galaxy S25 में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।