![Sovereign Gold Bond, SGB, gold, gold bonds, gold etf, gold mutual funds, mutual funds, gold mutual f](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Sovereign Gold Bond: सरकार द्वारा चलाई जा रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम अब बंद हो चुकी है और अब आप इसमें निवेश नहीं कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाने वाला SGB निवेशकों के लिए एक शानदार इंवेस्टमेंट टूल था। एसजीबी में निवेश करने वाले लोगों डिजिटल यूनिट दी जाती थी। एसजीबी की 1 यूनिट, 24 कैरेट वाले 1 ग्राम गोल्ड के बराबर होती है। इसमें निवेश करने के 2 फायदे थे। एसजीबी के तहत निवेश करने पर आपको मैच्यॉरिटी के समय सोने की कीमत के हिसाब से वैल्यू मिलती थी। इसके साथ ही, आपको निवेश की गई राशि पर 2.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज भी मिलता था।
एसजीबी तो बंद हो चुका है, लेकिन अगर आप गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके पास अभी भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। यहां हम आपको गोल्ड में इंवेस्ट करने के लिए अलग-अलग इंवेस्टमेंट टूल्स के बारे में बताएंगे।
फिजिकल गोल्ड
फिजिकल गोल्ड के जरिए सोने में निवेश करना सबसे आसान है। अगर आप सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो आप गोल्ड कॉइन, गोल्ड ब्रिक्स या फिर ज्वैलरी में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको सिर्फ और सिर्फ इंवेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदना है तो गोल्ड ब्रिक्स या गोल्ड कॉइन ही बेस्ट ऑप्शन हैं।
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) ऐसे फंड हैं जो खासतौर पर सोने में निवेश करते हैं। गोल्ड ईटीएफ को एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ पूरी तरह से सोने की कीमतों पर आधारित हैं। यानी सोने का भाव बढ़ेगा या घटेगा तो इसके भाव में भी उतार-चढ़ाव होगा। गोल्ड ईटीएफ की खरीद पर 0.5 प्रतिशत या इससे भी कम का ब्रोकरेज चार्ज लगता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है।
गोल्ड म्यूचुअल फंड
भारतीय निवेशकों के पास गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश करने का ऑप्शन है। गोल्ड म्यूचुअल फंड्स एक ओपन-एंडेड फंड्स हैं जो गोल्ड ईटीएफ में इंवेस्ट करते हैं। बाकी म्यूचुअल स्कीम्स की तरह गोल्ड म्यूचुअल फंड्स का भी NAV होता है। एनएवी के आधार पर ही निवेशकों को गोल्ड म्यूचुअल फंड्स की यूनिट दी जाती है।