Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 12:39 IST
Ghaziabad Open Gym: यूपी के गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विद्यालयों में ओपन एयर जिम की शुरुआत की गई है. ऐसे में 7 विद्यालयों के 5000 हजार छात्राओं को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही शरीर फिट भी रहेगा. नगर आयुक्त ने कहा ...और पढ़ें
title=गाज़ियाबाद की लड़कियों के लिए खुला ओपन एयर जिम.
/>
गाज़ियाबाद की लड़कियों के लिए खुला ओपन एयर जिम.
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद नगर निगम के स्कूलों में ओपन एयर जिम की शुरुआत हुई है. इस ओपन जिम का 5000 छात्राएं लाभ उठा सकेंगी. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य होना जरूरी है. शरीर स्वस्थ रहेगा तो मानसिक स्थित भी स्वस्थ रहेगी. इसे देखते हुए ओपन जिम की शुरूआत हुई है.
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि भोपुरा कुटी, महरौली, चंद्रपुरी, साहिबाबाद, मकनपुर और अन्य स्कूलों में ओपन जिम लगवाए गए हैं. सभी स्कूलों में ओपन जिम की शुरुआत हो गई है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने चंद्रपुरी स्कूल में ओपन जिम की शुरुआत कराई. ऐसे में सभी छात्राएं जिम में कसरत कर फिट रह सकेंगी.
इससे होगा स्वस्थ मस्तिस्क का निर्माण
इस जिम के उद्घाटन के मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ होना. किसी भी बच्चे के लिए सबसे बड़ी और पहली जरूरत स्वस्थ होना होता है. ओपन जिम के सहारे नियमित व्यायाम करने से बच्चे चुस्त और दुरुस्त रहेंगे. बता दें कि नगर निगम द्वारा संचालित 7 स्कूलों में लगभग 5000 छात्राएं पढ़ रही हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि छात्राओं का शरीर स्वस्थ होगा तो मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा.
स्वास्थ्य और पढाई दोनों रहती है फिट
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया भोपुरा कुटी, मेहरौली, चंद्रपुरी, साहिबाबाद, मकनपुर व अन्य स्कूलों में भी ओपन जिम लगवाए गए हैं. नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार सभी स्कूलों में ओपन जिम की शुरुआत हो चुकी है. चंद्रपुरी स्थित स्कूल एमबी बालिका इंटर कॉलेज में खुद नगर आयुक्त द्वारा ओपन जिम की शुरुआत कराई गई. वहीं, छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं में भी उत्साह का माहौल है. इससे खेल के प्रति भी लोग जागरूक हो रहे हैं. इस मौके पर नगर आयुक्त ने बच्चियों को मेहनत से पढ़ाई के लिए भी प्रेरित किया.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:39 IST
UP की 5000 लड़कियों के लिए यहां खुला एयर जिम, पढ़ाई के साथ फिट रहेंगी छात्राएं