Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 08:05 IST
मंडी जिले के सुंदरनगर श्मशानघाट में इंसुलिन की दर्जनों सुईंया मिलीं, जो नशेड़ियों द्वारा चिट्टे के नशे के लिए इस्तेमाल की गईं। 15 दिनों में तीन युवकों की ओवरडोज से मौत हुई है।
हाइलाइट्स
- सुंदरनगर श्मशानघाट में नशेड़ियों की सुईयां मिलीं।
- 15 दिनों में तीन युवकों की ओवरडोज से मौत।
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक के बाद एक चिट्टे की ओवरडोज से मौत के मामलों के बीच सुंदरनगर के श्मशानघाट से इंसुलिन की दर्जनों सुईंया बरामद हुई हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पिछले दिनों एनएसएस के स्वयंसेवियों ने शमशानघाट में चलाए गए सफाई अभियान के दौरान यह वीडियो बनाई है, जो बुधवार से सोशल मीडिया वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के पवेहतर श्मशानघाट की वीडियो है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 24-25 जनवरी की यह बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह श्मशान का अधिकतर इलाका पूरी तरह से झाड़ियों से घिरा हुआ है. इस कारण यह शमशानघाट नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. शाम होते ही यहाँ रोजाना नशेड़ियों का जमवाबड़ा लगा होता है. आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ी युवकों ने इन सुईयों का प्रयोग चिट्टे के नशे के लिए किया है. इस श्मशान घाट के आस पास सुंदरनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल, सरकारी क्वाटर व लोंगो की रिहायश भी है. लेकिन इसके बाबजूद भी नशेड़ी युवकों को किसी का कोई डर नहीं है.
इस क्षेत्र के आसपास कुछ माह पूर्व भी इस तरह की सुईंया पहले भी बरामद हो चुकी हैं. यह सुईंया बिना चिकित्सीय परामर्श के मरीज के नहीं दी जाती है. लेकिन जिस भारी संख्या में ये सुइयां मिली है, उससे तो यही कहा जा सकता है कि सुंदरनगर के आस पास के मेडिकल स्टोरों से इनकी खरीद फरोख्त हुई है और हर केमिस्ट को भी इनका रिकॉर्ड रखना पड़ता है. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने बताया कि वायरल वीडियो अभी तक उनके पास नहीं पहुँची है. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी.
15 दिन में तीन युवकों की मौत
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मंडी के बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव में एक युवक की लाश मिली थी. युवक के हाथ में सिरिंज भी मिली है और माना जा रहा है कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई है. इससे पहले, सोलन और कुल्लू के आनी में युवक की ड्रग ओवरडोज ने जान ले ली थी. मंडी जिले में मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 08:05 IST