Last Updated:January 23, 2025, 17:49 IST
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने दिसंबर तिमाही में 72.90% मुनाफा बढ़ाकर 561.78 करोड़ रुपये कमाया और ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.78% बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हुआ. बावजूद इसके, अडानी एनर्जी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अडानी एनर्जी का मुनाफा 72.90% बढ़कर 561.78 करोड़ रुपये हुआ.
- ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.78% बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हुआ.
- शेयरों में उतार-चढ़ाव, 0.88% गिरकर 1022.65 रुपये पर बंद.
नई दिल्ली. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने दिसंबर (2024-25) तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. अडानी एनर्जी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों ही बढ़ा है. अडानी एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 72.90 प्रतिशत बढ़कर 561.78 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 324.90 करोड़ रुपये था.
तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.78 प्रतिशत बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,562.73 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग EBITDA साल-दर-साल 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1,579 करोड़ रुपये हो गया. नेट EBITDA साल-दर-साल 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,831 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, लगा अपर सर्किट, 2 रुपये से कम है कीमत
क्या कहा कंपनी ने?
अडानी एनर्जी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “दोनों यूटिलिटीज में बिजली की मांग के रुझान उत्साहजनक हैं और हम अपने सभी अनुबंधों में स्मार्ट मीटरों की स्थापना में प्रगति कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि 54,761 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन और 13,600 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग के बड़े ऑर्डर बुक के बावजूद, कंपनी उत्कृष्ट परियोजना और संचालन के साथ-साथ मजबूत पूंजी प्रबंधन कार्यक्रम के कारण मजबूत संचालन और वित्तीय प्रदर्शन जारी रखेगी.”
संचालन मापदंडों पर, कंपनी ने कहा कि यह एक मजबूत तिमाही थी जिसमें औसत सिस्टम उपलब्धता 99.7 प्रतिशत से अधिक थी. “मजबूत लाइन उपलब्धता के कारण Q3 FY25 में 33 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन आय हुई. 9M FY25 के दौरान कंपनी ने 97 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन आय अर्जित की, जो ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के संचालन और रखरखाव में उसकी उत्कृष्टता को दर्शाती है.”
कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर
इस तिमाही के दौरान, अडानी एनर्जी ने दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किए. पहला, खवड़ा फेज IV पार्ट-D, जिसकी लागत 3,455 करोड़ रुपये है और दूसरा राजस्थान फेज III पार्ट-I (भादला – फतेहपुर HVDC) जिसकी प्रारंभिक लागत 25,000 करोड़ रुपये है.
शेयरों की स्थिति
अडानी एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिली. तिमाही नतीजों के बाद इसने दिन के सबसे निचले स्तर 1015 से कुछ वापसी जरूर की लेकिन बाजार बंद होने तक भी निवेशकों को मुनाफे में नहीं ला पाया और लगभग उसी स्तर पर बंद हुआ जहां आज व्यापार शुरू हुआ था. अडानी ग्रीन के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.88 फीसदी की कटौती के साथ 1022.65 रुपये पर बंद हुए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 17:49 IST