Last Updated:February 09, 2025, 07:31 IST
90 के दशक में सनी देओल मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. उनकी फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया करती थीं. साल 1990 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घायल’ में भी उन्होंने ऐसा रोल निभाया था कि बॉक्स ऑफिस को हिल...और पढ़ें
!['अपने पिता का नाम खराब मत करो', सनी देओल को टॉप एक्ट्रेस ने लगाई थी फटकार 'अपने पिता का नाम खराब मत करो', सनी देओल को टॉप एक्ट्रेस ने लगाई थी फटकार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sunny-deol-8-2025-02-e3f414c3807d4ccc019510b801184603.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सनी देओल ने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.
हाइलाइट्स
- सनी देओल को मौसमी चटर्जी ने सेट पर फटकार लगाई थी.
- मौसमी ने सनी को समय की पाबंदी न रखने पर डांटा.
- सनी ने बाद में मौसमी से माफी मांगी थी.
नई दिल्ली. सनी देओल की फिल्में सफलता के झंडे गाड़ देती थीं. उनका एक्शन अवतार देखने के बाद लोगों में जोश भर जाता था. उनकी फिल्में रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा जाती थीं. लेकिन सनी की एक फिल्म में मौसमी चटर्जी ने भी काम किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सनी की जमकर क्लास लगा दी थी.
एक्टिंग की दुनिया में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और शानदार अभिनय कौशल की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. सनी भी ऐसे स्टार्स में से ही एक हैं. साल 1990 में तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था जिसमें उनका रोल देखकर लोग उनके मुरीद हो गए थे. फिल्म के डायलॉग्स, कहानी और गाने सभी देख दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजाईं. इसस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी ,अमरीश पुरी जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह शायद आज भी नहीं भूल पाए होंगे.
जितेंद्र की वो हीरोइन, पिता ही थे जिनके पहले क्रश, अमिताभ बच्चन-संजीव कुमार संग दे चुकी कई हिट
इंतजार करते-करते हुए आग बबूला
बात सनी देओल की फिल्म घायल की है, उस वक्त इस फिल्म में मौसमी चटर्जी ने भी काम किया था. अक्सर सेट पर टाइम से ही पहुंच जाती थीं. लेकिन सनी सेट पर आने के बाद फोन पर लग जाते थे. एक दिन मौसमी सुबह 9 बजे आकर शूट का इंतजार कर रही थीं और सनी फोन पर बात करने में लगे हुए थे. ये सब देख एक्ट्रेस काफी नाराज हो गईं और उन्होंने निर्देशक राजकुमार संतोषी से कहा कि सनी को बुलाओ. निर्देशक के कहने पर भी सनी नहीं आए तो मौसमी खुद सनी के पास गई.
सनी देओल को लगाई थी फटकार
इतना ही नहीं जैसे ही वह सनी देओल के पास पहुंची उन्होंने सनी को खूब बुरा भला कहा, जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक उस दौरान उन्होंने सनी को ये तक कह दिया था कि तुम एक्टर बनने लायक नहीं हो. इससे अच्छा है कि तुम पंजाब में जाकर खेती करो. इंडस्ट्री में धरम जी का नाम खराब मत करो. ये सब सुनकर सनी सन्ना रह गए थे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला, हालांकि बाद में जाकर उन्होंने मौसमी से माफी भी मांगी थी.
बता दें कि इंडस्ट्री में मौसमी अपनी बेबाकी की वजह से भी जानी जाती थीं. उन्होंने हमेशा ही अपनी शर्तों पर काम किया है. अपने बेबाक अंदाज के लिए वह कई फिल्मों से बाहर की गई थीं. क्योंकि वह किसी तरह का कोई समझोता नहीं करती थीं, वह अपने मुताबिक फिल्में किया करती थीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 07:31 IST
'अपने पिता का नाम खराब मत करो', सनी देओल को टॉप एक्ट्रेस ने लगाई थी फटकार