अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि आज न्याय हुआ है। वहीं, कुमार विश्वास ने बताया कि सिसोदिया की हार पर उनकी पत्नी रोने लगी।
कुमार विश्वास ने कहा "मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे... मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली - मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं..."