Last Updated:January 18, 2025, 06:35 IST
Kanya Rashifal Today: देवघर के आचार्य ने बताया कि आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए खास है. आज धन का योग बना हुआ है, जिससे फंसा धन, अटका धन मिल सकता है. इसके अलावा अन्य क्षत्रों में भी दिन शुभ है. जानें सब...
18 जनवरी 2025 आज का कन्या राशिफल.
देवघर: 18 जनवरी 2025, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज पूर्वाफाल्गुनी के उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. आज शोभन और अतिगण्ड योग का भी निर्माण होने जा रहा है. आज चंद्रमा कन्या राशि में ही संचरण करेंगे. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, क्या प्रभाव पड़ेगा? जानते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से…
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन खास रहने वाला है. करियर-कारोबार में तरक्की होने वाली है. जो छात्र पढ़ाई करते हैं, उनके लिए सफलता का योग है. साथ ही पढ़ाई में भी मन लगेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास के साथ भरा रहेगा.
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. अटके धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार मे अच्छा मुनाफा होने वाला है. निवेश करने से दोगुने लाभ का योग है.
घर-परिवार
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने वाले हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
लव लाइफ
कन्या राशि वालों की लव लाइफ आज अच्छी रहने वाली है. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिताने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें तो दिन गुलजार हो जाएगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन उतना अच्छा नहीं है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. माता की भी सेहत बिगड़ सकती है.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
January 18, 2025, 06:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.