Last Updated:January 18, 2025, 10:31 IST
8th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, जिसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. हिमाचल के कर्मचारियों को इससे उम्मीद है कि उनका वेतन दोगुना हो सकता है, हालांकि, सातवें वेतन आयोग की देनदारियां अभी तक...और पढ़ें
शिमला. केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसके अध्यक्ष और सदस्य कौन होंगे, इसके बारे में फिलहाल घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, बहुत जल्द आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी. आठवें वेतन आयोग से कर्मचारियों और पेंशनर्स को कई उम्मीद है. बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को एक जनवरी 2016 से लागू किया गया था. अब एक जनवरी 2026 की शुरुआत में आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा. एक वेतन आयोग का समय 10 वर्षों का रहता है, जिसमें कर्मचारियों को आर्थिक तौर पर कई प्रकार के लाभ मिलते हैं.
हिमाचल में नहीं हुआ सातवें वेतन आयोग का भुगतान
हिमाचल के कर्मचारियों को भी आठवें वेतन आयोग से बहुत उम्मीदें हैं. हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर लोकल 18 से बात की. कर्मचारी 1 ने बताया कि उन्हें आठवें वेतन आयोग से बहुत उम्मीदें है. लेकिन, इस बात का दुख भी है कि हिमाचल में अभी तक सातवें वेतन आयोग की देनदारियों का भुगतान भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की देनदारियों का भुगतान जल्द करे. इससे आने वाले समय में कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द आठवें वेतन आयोग का लाभ भी मिल सकेगा.
आठवें वेतन आयोग से दोगुना हो सकता है वेतन
कर्मचारी 2 ने बताया कि कर्मचारी प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है. यदि समय रहते आठवां वेतन आयोग हिमाचल में लागू होता है, तो उनके वेतन का लाभ लगभग दोगुना हो जाएगा. हालांकि, हिमाचल में अभी तक सातवें वेतन आयोग के लाभ भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को नहीं मिल पाए है. लेकिन, देर सवेर सरकार को इन देनदारियों का भुगतान करना ही होगा. इसलिए सरकार जितनी देरी करेगी, उसका नुकसान सरकार को ही उठाना पड़ेगा. ऐसे में यदि सरकार समय रहते सातवें वेतन आयोग की देनदारियां का भुगतान करेगी और आठवें वेतन आयोग को लागू करेगी, तो इससे कर्मचारियों को बहुत लाभ मिलेगा.
18 हजार से 34 हजार हो जाएगा वेतन
कर्मचारी 3 ने बताया कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिश 1 जनवरी 2026 से लागू होगी. एक वेतन आयोग 10 वर्षों के लिए होता है. इससे पहले सातवां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू हुआ था. हालांकि, अभी आठवां वेतन आयोग गठन के शुरुआती चरण में है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि आठवां वेतन आयोग लागू होने से न्यूनतम 9 हजार रुपए पेंशन लेने वाले पेंशनर को 25 हजार 800 रुपए पेंशन मिलेगी. वहीं, 18 हजार रुपए लेने वाले कर्मचारियों का वेतन 34 हज़ार रुपए हो जाएगा, जो लगभग दोगुना आंकड़ा है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 10:31 IST