इन 3 शहरों में हैं देश के टॉप संस्थान, MBA और BTech कोर्स के लिए नंबर 1

2 hours ago 1

Last Updated:February 02, 2025, 09:24 IST

IIT IIM Cities: आईआईटी और आईआईएम देश के टॉप संस्थानों में शामिल हैं. भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं पास करके ही इनमें एडमिशन मिलता है. देश में 3 ऐसे शहर हैं, जहां आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं. इन्हें एजुकेशन हब माना...और पढ़ें

इन 3 शहरों में हैं देश के टॉप संस्थान, MBA और BTech कोर्स के लिए नंबर 1

IIT IIM Cities: इन 3 शहरों को एजुकेशन हब कहना गलत नहीं होगा

हाइलाइट्स

  • मुंबई, इंदौर और जम्मू में IIT और IIM दोनों हैं.
  • IIT और IIM में एडमिशन के लिए JEE और CAT परीक्षा पास करनी होती है.
  • IIT और IIM से पासआउट स्टूडेंट्स को करोड़ों का पैकेज मिलता है.

नई दिल्ली (IIT IIM Cities). 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन की तैयारी करते हैं. इसी तरह से बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद एमबीए की पढ़ाई के लिए आईआईएम पहली पसंद होता है. आईआईटी और आईआईएम, दोनों ही देश के टॉप संस्थान हैं और इनमें एडमिशन मिल पाना काफी मुश्किल माना जाता है. भारत में 3 ऐसे शहर हैं, जहां आईआईटी और आईआईएम दोनों स्थित हैं.

भारत में 23 आईआईटी और 21 आईआईएम हैं. कुछ राज्यों में इन दोनों संस्थानों में से कोई भी नहीं है. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई (JEE) और आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट (CAT) परीक्षा पास करना जरूरी है. आईआईटी और आईआईएम से पासआउट स्टूडेंट्स को करोड़ों तक का पैकेज भी ऑफर होता है (IIT IIM Packages). भारत के जिन 3 शहरों में आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं, उन्हें एजुकेशन हब कहा जाता है.

60 साल से ज्यादा पुराना है इतिहास
आईआईटी खड़गपुर देश का पहला आईआईटी है. इसे 1951 में खड़गपुर के हिजली में स्थापित किया गया था. मौजूदा समय में भारत में कुल 23 आईआईटी हैं. आम बजट 2025 में 2014 के बाद बने आईआईटी में सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है. आईआईएम के इतिहास पर नजर डालें तो पहला टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 1961 में कोलकाता में स्थापित किया गया था. भारत में कुल 21 आईआईएम हैं. इन्हें देश का टॉप बिजनेस स्कूल कहा जाता है. जानिए किन 3 शहरों में आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं.

1- मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को सपनों का शहर या महानगरी कहा जाता है. बॉलीवुड, ग्लैमर और चकाचौंध के लिए मशहूर मुंबई स्टॉक मार्केट का हब भी है. यहां आईआईटी और आईआईएम, दोनों हैं.
IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे पुराने और प्रीमियर टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में से एक है. इसे 1958 में स्थापित किया गया था. आईआईटी बॉम्बे को UNESCO फंड दिया गया था. 1961 में संसद ने इसे ‘Institute of National Importance’ का दर्जा दिया था.
IIM Mumbai: आईआईएम मुंबई को पहले NITIE के नाम से जाना जाता था. सरकार ने 1963 में United Nations Development Programme (UNDP) और International Labor Organization (ILO) की मदद से इसे स्थापित किया था. NIRF रैंकिंग में यह 7वें नंबर पर है.

2- इंदौर
इंदौर को मध्य प्रदेश का औद्योगिक शहर कहा जाता है. इंदौर अपने विविध खान-पान और सफाई के लिए भी जाना जाता है. यहां भी भारत के दोनों टॉप संस्थान स्थित हैं.
IIT Indore: आईआईटी इंदौर की स्थापना 2009 में हुई थी. यह देश के 8 नए आईआईटी में शामिल है. तब आईआईटी बॉम्बे की मेंटॉरशिप में इसका अस्थायी कैंपस शुरू किया गया था. फिर फरवरी, 2016 से इसे स्थायी कैंपस में संचालित किया जाने लगा था.
IIM Indore: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने 1996 में आईआईएम इंदौर की स्थापना की थी. इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एक्ट 2017 के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा मिला था. NIRF रैंकिंग 2024 ने मैनेजमेंट कैटेगरी में इसे 9वीं रैंक पर रखा था.

3- जम्मू
हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु घूमने के लिए जम्मू जाते हैं. यह मंदिरों के शहर के तौर पर मशहूर है. यहां आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं.
IIT Jammu: आईआईटी जम्मू कैंपस की स्थापना अगस्त 2016 में पलौरा में की गई थी. वित्त मंत्री ने 2014-15 के केंद्रीय बजट में आईआईटी जम्मू की स्थापना की घोषणा की थी. इसमें शुरुआत में आईआईटी दिल्ली का सिलेबस फॉलो किया गया था.
IIM Jammu Campus: भारत सरकार ने 2016 में ही जम्मू और कश्मीर में आईआईएम जम्मू की स्थापना की थी. इसे बेबी आईआईएम कहा जाता है. एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग में मैनेजमेंट कॉलेज की कैटेगरी में इसे 41वीं रैंक मिली थी.

First Published :

February 02, 2025, 09:24 IST

homecareer

इन 3 शहरों में हैं देश के टॉप संस्थान, MBA और BTech कोर्स के लिए नंबर 1

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article