Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 13:00 IST
Jamui News : जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में करीब 11 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 21 स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र का निर्माण किया जाएगा. बीएमएसआईसीएल ने अब निविदा प्रारंभ करने की प्रक्रिया भी...और पढ़ें
![इस जिले में खुलेंगे 21 नए अस्पताल, जानिए लोगों को किस तरीके से पहुंचेगा फायदा इस जिले में खुलेंगे 21 नए अस्पताल, जानिए लोगों को किस तरीके से पहुंचेगा फायदा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4963749_cropped_07022025_235104_screenshot_20250207_235003_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस जिले खुलेंगे कि नए अस्पताल, जल्दी शुरू होगा काम
हाइलाइट्स
- जमुई जिले में खुलेंगे 21 नए अस्पताल.
- 11 करोड़ 55 लाख की लागत से होगा निर्माण.
- निविदा प्रक्रिया शुरू, जल्द होगा काम.
जमुई. बिहार के जमुई जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक बड़ा काम होने जा रहा है. जल्दी ही इस जिले में एक या दो नहीं बल्कि 21 नए अस्पताल खोले जाएंगे और इसका फायदा जिले के लोगों को मिल सकता है. इस जिले में इन नए अस्पतालों के खुलने से अब यहां के लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी. इसके निर्माण में करीब 11 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. दरअसल राज्य स्वास्थ्य समिति ने जमुई जिले में 21 स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. इन सभी का निर्माण जमुई जिले के अलग-अलग प्रखंडों में किया जाएगा तथा इसका फायदा बड़े पैमाने पर लोगों को पहुंच सकेगा.
11 करोड़ से किया जाएगा इसका निर्माण कार्य
जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में करीब 11 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 21 स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र का निर्माण किया जाएगा. बीएमएसआईसीएल ने अब निविदा प्रारंभ करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने दी है. उन्होंने बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार के नाम एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि जिले के 21 स्थान पर स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नवनिर्माण किया जाएगा. इसके लिए 55 लाख रुपए प्रति सेंटर की दर से करीब 11 करोड़ 55 लाख रुपए की प्रशासनिक राशि की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है.
इन जगहों पर बनाया जाएगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जो पत्र भेजा है, उसमें बताया गया है कि जमुई जिले के सदर प्रखंड के बरुअट्टा, अमरथ, अड़सार, पद्मावत, दौलतपुर, पुराना बुकार, इंदपै, काकन, कुंदरी, सोनाय, नवीनगर तथा खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला, चूआं, जीतझिंगोई, सोनैल, डदेहरीडीह, केंडीह, कैराकादो एवं पूर्ना मांगोंबंदर बंदर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना के लिए 15वीं वित्त आयोग के हेल्थ ग्रांट के एफआर 1 के अंतर्गत प्राप्त मद से राशि खर्च की जाएगी. ऐसे में आने वाले समय में जमुई जिले के लोगों को काफी फायदा पहुंचाने वाला है.
First Published :
February 08, 2025, 13:00 IST