Last Updated:February 05, 2025, 09:09 IST
Vastu Tips for a Good Job: अगर आप लंबे समय से नौकरी के लिए परेशान हैं, प्रमोशन आपका अटका हुआ है, तो आपको इस उपाय को जरूर करना चाहिए, ये आपकी किस्मत बदल सकता है.
वास्तु सलाहकार
हाइलाइट्स
- उत्तर दिशा में लाल रंग न रखें, स्पोर्ट्स लाइट और पौधा लगाएं.
- पश्चिम दिशा में बैठें, चेहरा पूर्व या उत्तर की तरफ रखें.
- गंगाजल या घी का लेप माथे पर तिलक के रूप में लगाएं.
अलवर:- हर युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है. हर कोई यह चाहता है कि उनको अच्छी नौकरी मिल जाए. लेकिन युवाओं के जीवन में अक्सर कभी ऐसा पल या दौर आता है, कि काफी प्रयास के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल पाती. नौकरी में कभी यह भी संशय की स्थिति बनी रहती है, कि हम काबिल होते हुए भी हमें मनचाही सैलरी नहीं मिल रही. वहीं लंबे समय से आपका प्रमोशन अटका पड़ा है. आखिर वो कौन सी वजह है जिसकी वजह से सफलता हाथ नहीं लग रही है. आपको बता दें, कि इन सबके पीछे वास्तुदोष है. वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ विशेष उपाय करने से नौकरी सफलता मिलने में मदद मिलती है.
जानें कि उत्तर दिशा में कोई लाल रंग तो नहीं
अलवर जिले के रहने वाले वास्तु सलाहकार शशांक कौशिक ने बताया, कि आपको अच्छी नौकरी पाने के लिए यह जानना है कि आपके उत्तर की दिशा में कोई लाल रंग तो नहीं है. अगर है तो यह है आपके अवसर (opportunity) को खत्म करता है. इसलिए आप अपनी उत्तर की दिशा (North direction) में एक स्पोर्ट्स लाइट लगाए. इसके साथ ही एक पौधा लगाएं जिसकी पत्तियां बड़ी हों, जिसके ऊपर उस लाइट का फोकस हो. इससे निश्चित रूप से आपके पास अवसर आने लग जाएंगे. इसके साथ ही आप पश्चिम की दिशा में बैठना शुरू करें. वहीं आपका चेहरा पूर्व या उत्तर (East and North) की तरफ होना चाहिए. इससे आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
एस्ट्रो वास्तु के उपाय
इसमें आपको एक ईंट को लेकर उसमें गंगाजल या घी मिलाएं. जिसका एक लेप बनाकर माथे के तिलक के रूप में लगा सकते हैं. इससे निश्चित रूप से आपको नौकरी मिलने के अवसर मिल सकते हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 09:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.