Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 08, 2025, 04:04 IST
Uttarakhand Ka Aaj Ka Mausam: डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है. 10 फरवरी तक चमोली और बागेश्वर जिले में बहुत हल्की बारिश होने के आसार बने...और पढ़ें
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के अधिकांश जिलों में कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. इक्के-दुक्के स्थान पर ही हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है. फरवरी के महीने में दिन के समय कड़क धूप में बैठना मुश्किल हो रहा है. वहीं दिन ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगती हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 8 फरवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिससे राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
डॉ सिंह ने कहा कि शनिवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश होने की संभावना है जबकि 10 फरवरी तक चमोली और बागेश्वर जिले में बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं प्रदेश के 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है. अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आज राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 82 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 08, 2025, 04:04 IST
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, आज 5 जिलों में बरसेंगे बादल, गिरेगी बर्फ!