Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 06, 2025, 10:49 IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, जनकपुरी, करोल बाग और लाजपत नगर जैसे बाजारों में हर उम्र और हर स्टाइल के लिए फैशन से लेकर ज्वेलरी तक की हर तरह की चीज उपलब्ध है.
दिल्ली के इन बाजार में मिलेगा हर एक समान
अगर आप फैशन और ज्वेलरी के शौकीन हैं, तो दिल्ली की कुछ खास बाजारों में आपका स्वागत है. इन बाजारों में आपको न केवल हर ट्रेंडिंग फैशन मिलेगा, बल्कि यहां के रंग-बिरंगे स्टॉल्स और आकर्षक डिस्प्ले आपको खरीदारी का एक अलग ही अनुभव देंगे. दिल्ली के कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, जनकपुरी, करोल बाग और लाजपत नगर जैसे प्रमुख बाजारों में हर उम्र और हर स्टाइल के लिए फैशन से लेकर ज्वेलरी तक की हर तरह की चीज उपलब्ध है. दिल्ली के बाजारों का असल मजा तो मोल भाव में है. आप चाहे कपड़े खरीद रहे हों या ज्वेलरी. यहां के दुकानदारों से मोल भाव करके आप शानदार डील्स पा सकते हैं. ये बाजार ना केवल आपके फैशन के शौक को पूरा करते हैं, बल्कि शानदार खरीदारी का अनुभव भी देते हैं.
फैशन का नया रंग
चांदनी चौक और कनॉट प्लेस जैसे बाजारों में आपको हर तरह की डिजाइनर आउटफिट्स से लेकर ट्रेडिशनल वेयर तक मिलेंगे. यहां पर हर गली और बाजार में एक नया फैशन ट्रेंड देखने को मिलता है. चाहे वह इंडो वेस्टर्न हो या फिर क्लासिक साड़ी का स्टाइल यहां हर किसी की पसंद के हिसाब से कलेक्शन मौजूद है.
ज्वेलरी का शौक पूरा करने का बेहतरीन मौका
दिल्ली के इन बाजारों में ज्वेलरी की भी कोई कमी नहीं है. चांदनी चौक में तो पुराने और पारंपरिक कारीगर वाली ज्वेलरी मिलती है. वहीं कनॉट प्लेस में फैशनेबल और ट्रेंड डिजाइन की ज्वेलरी का खजाना है. यहां के बाजार में आपको गोल्ड सिल्वर, डायमंड जैसे लेकर बेस्ट कास्ट ज्वेलरी तक की रेंज मिलेगी.
हैवी बाग से लेकर स्टाइलिश फुटवियर
लाजपत नगर और करोल बाग में आपको अलग-अलग फैशन एसेसरीज , हैंडबैग और स्टाइलिश फुटवियर की दुकान मिलेगी. यहां पर आपको हर सीजन के हिसाब से नई कलेक्शन मिलती है. जो आपके पर्सनालिटी में चार-चांद लगाती हैं.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 10:49 IST