Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 08:08 IST
Satna Airport News: सतना में एयरपोर्ट तो बन गया पर शुरू नहीं हो पा रहा है. नए साल के पहले एयरपोर्ट को शुरू होना था, पर फरवरी में उद्घाटन की तारीख फिर आगे बढ़ गई. अब लोगों निराश और नाराज भी हैं..
सतना एयरपोर्ट उद्घाटन की नई तारीख 24 फरवरी? जनता में फिर बढ़ी उम्मीदें और संदेह
हाइलाइट्स
- सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन फिर टला, जनता नाराज
- 24 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन की अटकलें
- सुरक्षा इंतजाम अधूरे, जानें पब्लिक क्या बोली
सतना: मध्य प्रदेश में सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर एक बार फिर नई तारीख सामने आई है. अटकलें हैं कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इसका वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं. इसी दिन दतिया एयरपोर्ट को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
करोड़ों की लागत से तैयार हुआ एयरपोर्ट
करीब 30 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस एयरपोर्ट का रनवे पहले 1200 मीटर लंबा था, जिसे 1800 मीटर तक विस्तार देने की योजना थी. डीजीसीए ने दिसंबर 2023 में ही 19-सीटर प्लेन के संचालन की मंजूरी दे दी थी. एयरलाइन कंपनी फ्लाई ओला ने 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का चार्ट शेड्यूल भी जारी कर दिया था. न्यू ईयर पर इसे शहरवासियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा था.
फरवरी शुरू मगर मामला लेट
सतना के लोगों को एक नई उम्मीद मिली थी कि यह एयरपोर्ट 3 फरवरी तक चालू हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बार-बार तारीख आगे बढ़ने से अब लोग निराश और नाराज हैं.
सुरक्षा इंतजाम अधूरे
एयरपोर्ट को लेकर सुरक्षा इंतजाम भी पूरी तरह नहीं हो पाए हैं. एसपी ऑफिस में अधिकारियों द्वारा 63 जवानों की तैनाती की मांग के बावजूद अब तक सुरक्षा बलों की नियुक्ति नहीं हुई है.
‘बस तारीखें बदल रही हैं, हकीकत नहीं’
लोकल 18 की टीम ने इस मुद्दे पर सतना के लोगों से उनकी राय जानी. अधिकतर लोग सरकार और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं. संदीप परिहार ने कहा, “सतना की जनता को हर बार मूर्ख बनाया जाता है. मुझे नहीं लगता कि 24 तारीख को भी यह एयरपोर्ट चालू होगा.” अनिल सिंह ने कहा, “हमें शक है कि यह एयरपोर्ट इस महीने भी शुरू नहीं होगा.” आलोक सिंह ने कहा, “पहले भी कई बार कमिटमेंट हुए, लेकिन कोई अमल नहीं हुआ. यह वादा भी प्रशासन की एक और नाकामी होगी.”
‘डेट पर डेट’ मिल रही है, जनता में नाराजगी
सीजाहटा निवासी गौरव परिहार ने कहा, “यह समस्या बहुत पुरानी है. अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई जवाब नहीं देते. बस हर बार नई तारीख देकर जनता को बहलाया जाता है.” अमित द्विवेदी का कहना था, “सतना के हालात देखकर एयरपोर्ट चालू होने की संभावना बहुत कम लगती है.” अभिषेक द्विवेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “जहां शहर में अच्छी सड़कें तक नहीं बन पा रहीं, वहां एयरपोर्ट कैसे चालू होगा?”
अब निगाहें 24 फरवरी पर टिकीं
अब सबकी नजरें 24 फरवरी पर टिकी हैं. क्या इस बार वाकई सतना एयरपोर्ट चालू होगा या फिर एक और नई तारीख मिलेगी? यह देखना दिलचस्प होगा.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 08:08 IST
'एयरपोर्ट है या मुकदमा? मिल रही तारीख पर तारीख', उद्घाटन फिर टला, जनत नाराज