Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 23, 2025, 11:05 IST
Godda Mela News: 26 जनवरी को लगने वाले गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजकों ने मेले की रूपरेखा के बारे में बताया. इस बार कई खास चीजें मेले की शोभा बढ़ाने वाली हैं. जानें सब...
गोड्डा मेले में क्या-क्या होगा इस बार खास. जानें
गोड्डा. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर लगने वाले गोड्डा के ऐतिहासिक राजकीय मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार पिछले साल के मुकाबले कई नए और आकर्षित दृश्य गोड्डा मेले में देखने को मिलेंगे. राजेश कुमार साह ने लोकल 18 को बताया कि इस बार मेले में हर उम्र के व्यक्ति के लिए अलग अलग चीजों को मंगाया गया है. शहर के कारगिल चौक से लेकर समाहरणालय भवन तक रंग बिरंगी लाइट लगेगी. मेले की शोभा बढ़ाने के लिए अलग और अनोखे प्रकार के झूले भी आए हैं.
राजेश कुमार सह ने बताया कि इस बार तारामाछी, टोरा टोरा, ब्रेक डांस इन सब के साथ एक विशेष सुनामी झूला भी मंगाया जाएगा, जो गोड्डा में पहली बार लाया जा रहा है. इस सुनामी झूला पहला अनुभव लोगों को पसंद आएगा. साथ ही इस मेले में पहली बार मां वैष्णो देवी की थीम लगाई जा रही है. इसमें प्रवेश करने के बाद आपको अनुभव होगा कि आप माता वैष्णो देवी धाम में हैं. साथ ही कारगिल चौक से समाहरणालय तक जितने भी महापुरुषों की प्रतिमा है, उसे भी सजाया जाएगा.
वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस बार मेले में आए हर एक दुकानदार को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन की मदद से भी मेला के हर एक कोने में सीसीटीवी लगाया जाएगा. वहीं, पार्किंग को लेकर नगर परिषद द्वारा डाक कराया गया है. जहां भी प्रकार के वाहन के चोरी होने की चिंता भी मेला घूमने आए दर्शकों को नहीं रहेगी. खाने-पीने की सभी दुकानों को साफ सफाई और शुद्धता का भी विशेष निर्देश दिया गया है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 23, 2025, 11:05 IST