Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 12:57 IST
Farming Success Story: आजकल किसान प्रयोगात्मक खेती कर रहे हैं और खेतों में विभिन्न फसलें और सब्जियां उगा रहे हैं. ऐसी ही एक अनोखी खेती सोलापुर जिले के हराळवाडी गांव के एक अनपढ़ किसान ने की है.
इरफान पटेल/ सोलापुर: आजकल किसान प्रयोगात्मक खेती कर रहे हैं और खेतों में विभिन्न फसलें और सब्जियां उगा रहे हैं. ऐसी ही एक अनोखी खेती सोलापुर जिले के हराळवाडी गांव के एक अनपढ़ किसान ने की है. आधे एकड़ में उन्होंने मूली और सेम की खेती की है. मूली की बिक्री से 25 दिनों में उन्हें अब तक 40 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं, सेम की बिक्री से 10 हजार रुपये की कमाई हुई है. फिलहाल मूली और सेम की कटाई चल रही है और इससे उन्हें लाखों की कमाई होने की उम्मीद है.
कम समय में ज्यादा मुनाफा
हराळवाडी गांव के किसान रंगसिद्ध शेलके ने आधे एकड़ में मूली और सेम की खेती की है. कम समय में ज्यादा मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है, इस पद्धति से रंगसिद्ध शेलके ने खेती की है. इससे पहले रंगसिद्ध शेलके गन्ने की खेती करते थे. गन्ने का भुगतान समय पर न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही थी.
अब तक 40 हजार रुपये का मुनाफा हुआ
बता दें कि रंगसिद्ध शेलके के दोस्त ने उन्हें मूली और सेम उगाने की सलाह दी. दोस्त की सलाह मानकर रंगसिद्ध शेलके ने आधे एकड़ में मूली और सेम की खेती की. आधे एकड़ खेत में मूली और सेम की खेती के लिए रंगसिद्ध को 30 हजार रुपये तक का खर्च आया. वहीं, सिर्फ मूली की बिक्री से रंगसिद्ध शेलके को अब तक 40 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है. फिलहाल खेत में मूली की कटाई चल रही है और मूली की बिक्री से रंगसिद्ध शेलके को 1 लाख रुपये तक की कमाई होने की उम्मीद है.
सर्दियों में सटीक फसल देखभाल से ही होगा मुनाफा, जान लें ये उपाय, तभी मिलेगा जबरदस्त फायदा!
वहीं, सेम भी अच्छी तरह से उग आई है और सेम की बिक्री से भी रंगसिद्ध शेलके को 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई होने की उम्मीद है. आधे एकड़ में रंगसिद्ध को इस खेती से 1 से 1.5 लाख रुपये तक की कमाई होने की संभावना है. रंगसिद्ध शेलके खुद मूली तोड़कर बाजार में 10 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेच रहे हैं. किसानों को अगर सोच-समझकर खेती की जाए तो नौकरी से ज्यादा कमाई हो सकती है, ऐसी सलाह किसान रंगसिद्ध शेलके ने दी है.
First Published :
January 24, 2025, 12:57 IST
कमाई में पढ़े-लिखों को भी पीछे छोड़ रहा ये अनपढ़ किसान,आधे एकड़ से कमा रहा माल