वेडिंग प्लानर्स करियर
दिल्ली: हमारे देश में इन दिनों बेहद तेजी से अगर कोई इंडस्ट्री बढ़ रही है, तो वह है इवेंट मैनेजमेंट या वेडिंग प्लानर की इंडस्ट्री. क्योंकि अब देश में शादियां महंगी होती जा रही हैं. लोग शादियों को और हाईटेक कर रहे हैं. बता दें कि शादियां कभी भी देश में होना नहीं रुकेंगी. हर साल लोग बड़ी संख्या में शादी करते हैं और लाखों करोड़ों रुपए भी खर्च करते हैं.
ऐसे में उन्हें तलाश होती है एक अच्छे वेडिंग प्लानर की, जो उनकी शादी में ऐसी तैयारी करें कि आने वाले सभी मेहमान देखते रह जाएं. इसीलिए इस वेडिंग प्लानर इंडस्ट्री में आपके लिए करियर ऑप्शन बेहद ही शानदार है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर एक अच्छा वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजर कैसे बना जाए.
वेडिंग प्लानर ने बताया
इस पर जब देश के जाने-माने वेडिंग प्लानर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत कई बड़े बिजनेसमैन की वेडिंग प्लानिंग का काम देख चुके सुखपाल सिंह से लोकल 18 की टीम ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि इवेंट मैनेजर या फिर वेडिंग प्लानर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप क्वांटिटी वर्क से ज्यादा क्वालिटी वर्क पर ध्यान दें. यानि कम काम करें, लेकिन अच्छा काम करें. ज्यादा काम अपने हाथों में अगर आप ले लेंगे तो सभी जगहों पर आप अच्छा वक्त नहीं दे पाएंगे और अपना 100% आप का देना मुश्किल हो जाएगा.
शादियों का ऐसे लें आर्डर
इसीलिए साल में 100 नहीं बल्कि 10 शादियों का आर्डर लें. अपने क्लाइंट को तैयारी से इतना खुश कर दें कि भविष्य में वह अपने हर एक घर के फंक्शन का ऑर्डर आपको दे और 10 लोगों से आपकी जाकर तारीफ भी करे. ताकि वहां से भी आपको ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएं. आजकल के युवाओं को इस पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है.
क्लाइंट की खुशी है जरूरी
सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2003 में वेडिंग प्लानर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. बैंड बाजा बारात सुपरहिट फिल्म काफी हद तक उन पर ही आधारित थी. बैंड बाजा बारात में जो दिखाया गया है. उसके मुताबिक भी यही सही है कि आप अपने क्लाइंट को खुश कर सकें. इसके लिए आपको अपना 100% देना होगा.
अगर आपका एक इवेंट खराब हुआ तो मार्केट में आपकी छवि खराब होने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के बाद सबसे ज्यादा यही इंडस्ट्री प्रभावित हुई थी और काम ठप हो गया था. कई बड़े ऑफिस और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था, लेकिन कोविड-19 के बाद सबसे तेजी से विकास करने वाली यानी आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्री इवेंट मैनेजमेंट या वेडिंग प्लानर की ही है. क्योंकि हमारे देश में शादियां होना कभी नहीं रुकने वाली हैं.
इस बात का भी रखें ख्याल
उन्होंने बताया कि अगर एक अच्छा वेडिंग प्लानर बनना है, तो आप किसी अच्छे विश्वविद्यालय या संस्थान से हॉस्पिटैलिटी में ग्रेजुएशन कर सकते हैं या फिर इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपको इस इंडस्ट्री के बारे में पढ़ने के लिए बारीकी मिलेगी, लेकिन जब आप प्रेक्टिकल करेंगे. तब जमीनी स्तर पर आपको ज्यादा जानकारी होगी. इसीलिए कम काम करें, लेकिन अच्छा काम करें और छोटे स्तर से शुरू करके बड़े स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य रखें. एक टारगेट लेकर चलेंगे तभी आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे.
पर्यावरण को न होने दें नुकसान
सुखपाल सिंह ने बताया कि बहुत साल पहले उत्तराखंड में एक ऐसी शादी हुई थी, जिसमें पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया गया था और उसकी चर्चा चारों ओर हुई थी. ऐसे में आजकल के युवाओं को वेडिंग प्लानिंग के वक्त पर्यावरण और ऐतिहासिक इमारत की साफ सफाई का ख्याल रखना होगा. क्योंकि ये हमारी धरोहर हैं. इनको कोई नुकसान न होने पाए.
Tags: Career Tips, Delhi news, Local18, Royal wedding, Unique wedding
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:08 IST