Last Updated:February 08, 2025, 07:53 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में गांधीनगर सीट पर कड़ा मुकाबला है. भाजपा के अरविंदर सिंह लवली, आप के नवीन चौधरी और कांग्रेस के कमल अरोड़ा मैदान में हैं. 2020 में भाजपा ने यह सीट जीती थी.
![गांधी नगर सीट पर कड़ा लेकिन मजेदार मुकाबला, भाजपा के अरविंदर सिंह लवली या AAP के नवीन चौधरी दीपू, जीतेगा कौन? गांधी नगर सीट पर कड़ा लेकिन मजेदार मुकाबला, भाजपा के अरविंदर सिंह लवली या AAP के नवीन चौधरी दीपू, जीतेगा कौन?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/12/breaking-alert.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज साफ कर देंगे कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी या एग्जिट पोल के अनुमान सही बैठेंगे और लंबे वक्त के बाद भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. ऐसे में यूं तो दिल्ली की 70 सीटों पर सबकी नजर है, लेकिन पूर्वी दिल्ली की एक सीट ऐसी भी है, जहां काफी टफ मुकाबला है. यहां कांग्रेस से 4 बार के विधायक रहे अरविंदर सिंह लवली के सामने मैदान में हैं आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी उर्फ दीपू. पुराना सीलमपुर गांव के बाशिंदे दीपू के लिए ये चुनाव जहां करो या मरो की स्थिति वाले हैं, वहीं भाजपा से मैदान में उतरे लवली के लिए भी इस बार नाक का सवाल है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं कमल अरोड़ा. एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट वाले इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. सड़कों-गलियों में अतिक्रमण, गंदगी, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक जाम, सीवरेज प्रॉब्लम, पानी के साफ पानी की अनुपलब्धता, आवारा पशुओं का जमावड़ा और भी ना जाने क्या-क्या. यह इस क्षेत्र की मुख्य चुनौतियों में से एक हैं.
गांधी नगर विधानसभा सीट की अगर बात करें, तो राजनीतिक तौर पर यह एक हाईप्रोफाइल सीट हैं.. क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिन आठ सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था, उसमें गांधीनगर सीट भी शुमार है. ऐसे में इस बार पार्टी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से इस बार नवीन चौधरी पर दांव लगाया है, जबकि भाजपा ने अरविंदर सिंह लवली पर भरोसा जताया है.
यह सीट पूर्वी दिल्ली में स्थित है. यह यमुना नदी के पार स्थित आवासीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह क्षेत्र गांधी नगर बाजार के लिए काफी प्रख्यात है. इसे एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजार के रूप में भी जाना जाता है.
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट की राजनीतिक स्थिति की बात करें, तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने नवीन चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने अनिल कुमार वाजपेयी को. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली पर दांव लगाया था. भाजपा के अनिल कुमार वाजपेयी ने यह सीट 6,079 मतों के अंतर से जीत ली थी. अनिल कुमार वाजपेयी को 48,824 वोट मिले थे, तो आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी के पक्ष में 42,745 वोट आए थे, जबकि कांग्रेस के लवली को 21,913 वोट मिले.
इस विधानसभा सीट पर पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब यहां भाजपा के दर्शन सिंह बहल ने जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस के दिग्गज नेता अरविंदर सिंह लवली ने 1998 के चुनाव में जीत हासिल की थी.
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सत्ता में वापसी के साथ ही गांधीनगर विधानसभा सीट पर भी जीत का परचम लहराया था. इसके बाद यहां 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई. इसके बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. लेकिन, लवली यहां अपना किला बचाने में सफल रहे. इस तरह से लवली ने यहां चौथी बार जीत दर्ज की.
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया. ‘आप’ ने गांधीनगर सीट पर भी जीत का परचम लहराया था. ‘आप’ के अनिल कुमार वाजपेयी ने यहां जीत दर्ज की थी.
वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में अनिल कुमार वाजपेयी ने भाजपा में से चुनाव लड़ा और आप के नवीन चौधरी को हार का मुंह दिखाते हुए जीत का परचम लहराया. चुनाव आयोग के मुताबिक, गांधीनगर में कुल मतदाताओं की संख्या 1,71,920 है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 07:53 IST