Last Updated:February 09, 2025, 07:19 IST
Chocolate Day Special Song: वैलेंटाइन वीक बॉलीवुड गानों के बिना बिल्कुल अधूरा है. आज लोग अपने-अपने पार्टनर के साथ चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको कुछ गानों की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें प्य...और पढ़ें
![चॉकलेट डे के लिए वो 5 गाने, जो रिश्ते में घोलेंगे मिठास, खुश हो जाएगा पार्टनर चॉकलेट डे के लिए वो 5 गाने, जो रिश्ते में घोलेंगे मिठास, खुश हो जाएगा पार्टनर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/01-2025-02-70a42c837a42e268ab727791b83d4b01.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इन गानों के जरिए खास बना सकते हैं चॉकलेट डे.
हाइलाइट्स
- 'चॉकलेट डे' के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रोमांटिक गाने.
- अपने-अपने पार्टनर को करिए डेडिकेट.
- प्यार के रिश्ते में घुल जाएगी मिठास.
नई दिल्ली. दुनियाभर में वैलेंटाइंस वीक शुरू हो गया है. आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे है. इस मौके पर हम आपको कुछ बॉलीवुड के गानों के नाम बताते हैं, जो आपके चॉकलेट डे सेलिब्रेशन को खास बना देंगे और साथ ही आपका पार्टनर खुश जाएगा. इस लिस्ट में कई गाने आपको पार्टनर के साथ झूमने पर मजबूर कर देंगे.
चॉकलेट
टोनी कक्कड़ का ‘चॉकलेट’ आज के दौर का लव एंथम है. यह कपल्स के बीच रोमांस की मिठास को दोगुना कर देगा. इस गाने को आप आपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं. ‘चॉकलेट’ सॉन्ग को टोनी कक्कड़ ने कंपोज किया है और साथ ही अपनी आवाज भी दी है. इस गाने को अवनीत कौर और रियाज अली पर फिल्माया गया था.
गुलाबी
जिगर सरैया और प्रिया सरैया का गाना ‘गुलाबी’ गाना प्रेम और आकर्षण की भावना को बखूबी दर्शाता है. जोशीली धुन और चुलबुले बोल से सजा ये गाना चॉकलेट डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है. शुद्ध देसी रोमांस के इस खूबसूरत गाने में सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर नजर आए थे.
गल मिट्ठी मिट्ठी बोल
आइशा फिल्म का गाना ‘गल मिट्ठी मिट्ठी बोल’ चॉकलेट डे के लिए परफेक्ट है. इस गाने के बीट्स आपको झूमने को मजबूर कर देंगे. यह अभय देओल और सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ का गाना है. इस गाने को तोची रैना ने अपनी आवाज से सजाया है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है.
हीरिए
जसलीन रॉयल का ‘हीरिए’ पॉपुलर गानों में से एक है. यह एक सुकून देने वाला गाना है, जो बिना शर्त प्यार की बात करता है. इसमें कमाल की धुन है और दिल को छू लेने वाले बोल हैं, जो अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर प्यार भरा संदेश देने के लिए एकदम परफेक्ट है. इस गाने में दुलकर सलमान और जसलीन रॉयल नजर आते हैं.
इश्क वाला लव
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म का ‘इश्क वाला लव’ एक सदाबहार रोमांटिक गाना है, जो प्यार में पड़ने की खुशी को बयां करता है. मनमोहक धुन के साथ यह गाना चॉकलेट डे पर आपके और आपके साथी के बीच प्यार को दोगुना कर देगा. इन गाने को आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं.
First Published :
February 09, 2025, 07:19 IST
चॉकलेट डे के लिए वो 5 गाने, जो रिश्ते में घोलेंगे मिठास, खुश हो जाएगा पार्टनर