Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 06, 2025, 10:05 IST
US Illegal Migrants Deport: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में से तीन हरियाणा के फतेहाबाद जिले के हैं। इनमें भूना के गुरनाम सिंह, दिगोह के गगनप्रीत और चुहड़पुर के अजय शामिल हैं। परिवार चिंतित और हलचल में...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गगनप्रीत सिंह अमेरिका से डिपोर्ट हुए.
- गगनप्रीत के परिवार ने जमीन बेचकर भेजा था.
- परिवार गगनप्रीत से बात करने को उत्सुक है.
फतेहाबाद. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों में तीन लोग हरियाणा के फतेहाबाद जिले के हैं. इनमें एक भूना, एक गांव दिगोह और तीसरा गांव चुहड़पुर से है. डिपोर्ट की खबर मिलने के बाद से इनके परिवारों में हलचल मची हुई है. डिपोर्ट हुए लोगों में भूना के गुरनाम सिंह, गांव दिगोह के गगनप्रीत और गांव चुहड़पुर के अजय शामिल हैं.
गांव दिगोह में गगनप्रीत के घर पर परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पड़ोसी आ रहे हैं, जबकि रिश्तेदार फोन पर जानकारी ले रहे हैं.
गांव दिगोह के सरपंच हरसिमरन सिंह ने बताया कि गांव के ही सुखविंद्र सिंह उर्फ काला का 24 वर्षीय बेटा गगनप्रीत सिंह सितंबर 2022 में इंग्लैंड स्टडी वीजा पर गया था. परिवार के पास साढ़े तीन एकड़ जमीन थी. इसमें से ढाई एकड़ जमीन बेचकर परिवार ने बेटे को विदेश भेजा था. अविवाहित गगनप्रीत अपने पिता का इकलौता बेटा है. उसकी एक 20 साल की छोटी बहन है, जो पढ़ाई कर रही है.
पिछले महीने ही डंकी के रास्ते गया था अमेरिका
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले महीने ही गगनप्रीत डंकी के रास्ते अमेरिका गया था ताकि वहां काम कर सके और परिवार की सहायता के लिए पैसे भेज सके. मगर इसी बीच वह डिपोर्ट कर दिया गया है. परिवार गगनप्रीत से बात करने को बेहद उत्सुक है. गगनप्रीत सिंह के पिता सुखविंद्र सिंह उर्फ काला परिवार के पालन-पोषण के लिए पशुपालन का काम करते हैं. उन्होंने घर में पांच-छह भैंस रखी हुई हैं, जिनका दूध बेचकर घर का गुजारा चलता है. गगनप्रीत की मां गृहिणी हैं, जो पशुपालन के काम में भी हाथ बंटाती हैं.
20 दिन पहले ही हुई थी आखिरी बार बातचीत
सरपंच के अनुसार, परिवार की आखिरी बार गगनप्रीत के साथ 20 दिन पहले फोन पर बातचीत हुई थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. अब डिपोर्ट की खबर सुनने के बाद परिवार बेहद चिंतित है. मां-बाप मीडिया से बातचीत करने में भी झिझक रहे हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट कर दिया. अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स एयरबेस पर उतरा और इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं.
Location :
Fatehabad,Fatehabad,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 10:05 IST