Last Updated:February 06, 2025, 12:05 IST
Anant Singh Bail Rejected: मोकामा फायरिंग मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें, कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था.
![अनंत सिंह को नहीं मिली बेल, मोकामा फायरिंग मामले में कोर्ट ने खारिज की याचिका अनंत सिंह को नहीं मिली बेल, मोकामा फायरिंग मामले में कोर्ट ने खारिज की याचिका](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-News-14-2025-02-9399bf5e0c84bacc22887b99edc24ef2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मोकामा फायरिंग मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना की एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल मोकामा फायरिंग मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें, कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था.
वहीं जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत समर्थको में मायूसी देखने को मिल रही है. अनंत सिंह के समर्थकों ने बताया कि अब ऊपरी अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की जाएगी. बता दें, अनंत सिंह से जुड़े 2 मामलों में कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द की है. अब ऐसे में अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद रहेंगे.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 12:05 IST