Last Updated:February 06, 2025, 12:09 IST
Uttarakhand News: अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़े को शादी करना भारी पड़ गया है. विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी शादी का नोटिस लीक होने और फिर सोशल मीडिया पर जोड़ा सुरक्षा को लेकर परेशान है. सोशल मीडिया पर ...और पढ़ें
![सोशल मीडिया पर वायरल हो गई फोटो, अब ढूंढ रहे बजरंग दल वाले, मां बोली- बेटी... सोशल मीडिया पर वायरल हो गई फोटो, अब ढूंढ रहे बजरंग दल वाले, मां बोली- बेटी...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Julani-1200-x-900-px-1-2025-02-a863456feaa9bad6198203e007c1b0f7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
उत्तराखंड में एक अंतरधार्मिक जोड़े को जान का खतरा.
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है.
- पुलिस ने जोड़े को सुरक्षा प्रदान की है.
देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का एक कपल कई दिनों से परेशान चल रहा है. दरअसल, विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी शादी का नोटिस लीक होने और फिर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल होने के बाद कपल अपनी सुरक्षा को लेकर टेंशन में है. पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद कपल को पहले छह सप्ताह की पुलिस सुरक्षा मिली थी. मगर, अब इस मामले को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लव जिहाद बताया जा रहा है. इस दावे से बन रहे माहौल के बाद कपल की चिंता बढ़ गई है. युवक और युवती ने आपसी सहमति से शादी करने की बात कही है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह है मामला
सैलून चलाने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद नाजिम (बदला हुआ नाम) और बीकॉम की छात्रा 23 वर्षीय प्रीति गुप्ता (बदला हुआ नाम) ने प्रेम संबंध के बाद शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने 7 जनवरी को बाजपुर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट की अदालत में अपनी शादी का नोटिस जमा किया. बता दें, एसएमए की धारा-5 के तहत यह आवश्यक है. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही उनकी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई. यहां तक कि उनकी तस्वीरों को भी वायरल कर दिया गया. इससे उनकी चिंताएं बढ़ गईं. सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से ‘लव जिहाद’ की रिपोर्ट करने, विरोध करने और उनकी शादी पर आपत्ति जताने का आग्रह किया गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो…
मोहम्मद नाजिम का परिवार 2010 में यूपी के रामपुर जिले से बाजपुर आया था. अब वह इस प्रकार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और जानकारी वायरल होने के बाद से डरा हुआ है. उसने कहा कि जब से हमारी शादी का नोटिस वायरल हुआ है, तब से यह हमारे लिए बहुत बुरा है. मुझे अपनी जान का डर है.
2018 में हुई थी मुलाकात
नाजिम और प्रीति सोशल मीडिया के जरिए साल 2018 में मिले थे. दोनों की ऑनलाइन दोस्ती आगे बढ़ी और 2022 में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. उन्होंने 2023 में शादी करने का फैसला किया, लेकिन प्रीति की मां ने इस रिश्ते का विरोध किया. प्रीति ने बुधवार को बताया, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं उस लड़के से शादी कर सकती हूं, लेकिन वह मुझसे सारे संबंध तोड़ लेंगी. अब, वह हमारी शादी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए कुछ राजनीतिक और धार्मिक समूहों का सहारा ले रही हैं.’
मां ने बेटी को वापस करने की दी शिकायत
नाजिम ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के लोग एसडीएम कार्यालय के बाहर मौजूद हैं. ये लोग उनकी शादी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, प्रीति की मां ने अपनी बेटी की वापसी की मांग करते हुए एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई है.
मां पहुंची बजरंग दल के पास
इलाके के एक बजरंग दल प्रतिनिधि ने कहा, ‘लड़की की मां ने अपनी बेटी को खोजने में मदद के लिए हमसे संपर्क किया. जब उनकी शादी का नोटिस वायरल हुआ, तो हमने अपनी जांच की. बाद में, हमने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अधिकारियों से शादी रोकने का आग्रह किया गया. यह लव जिहाद का एक स्पष्ट मामला है’. हालांकि, जोड़े ने धर्म परिवर्तन के आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि आपसी सहमति से शादी की है.
केलाखेड़ा थाने के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा, ‘हम अभी भी जोड़े को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. जब तक हम अदालत को पूरा मामला नहीं बता देते और कोई निर्देश नहीं मिल जाता, तबतक जोड़े को सुरक्षा दी जाएगी’.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 06, 2025, 12:09 IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो गई फोटो, अब ढूंढ रहे बजरंग दल वाले, मां बोली- बेटी...