Last Updated:February 06, 2025, 13:51 IST
Jodhpur News: जोधपुर में घास की मंडी में देर रात अचानक से भयंकर आग लग गई. इस बिल्डिंग में जूते, कपड़े और सिलाई का काम चलता था. बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं लगे हुए थे.
जोधपुर में जूते के गोदाम में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स
- जोधपुर में जूते के गोदाम में आग लगी.
- फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संकरी गलियों में फंसीं.
- फायर सेफ्टी उपकरण न होने से आग ने भीषण रूप लिया.
जोधपुर:- भीतरी शहर में स्थित घासमंडी में जूते के गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. भीतरी शहर की तंग गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 11 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें, कि इस बिल्डिंग में जूते, कपड़े और सिलाई का काम चलता था. बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं लगे हुए थे. ऐसे में भीतरी शहर में हुए इस हादसे को लेकर नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है. आपको बता दें, कि आग लगने की पूरी घटना देर रात 1 बजे की है. भीतरी शहर के घास मंडी क्षेत्र में आग लगने को लेकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना मिली थी. इस पर जोधपुर के आस पास के फायर ब्रिगेड स्टेशन से नागौरी गेट, शास्त्री नगर, चौपासनी, बासनी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
संकरी गलियों में फंस गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
मिली जानकारी के अनुसार, जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां पर ग्राउंड फ्लोर पर जूतों का शोरूम था, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर कपड़ों और उससे ऊपरी फ्लोर पर सिलाई का काम चलता था. इसके चलते आग ने भीषण रूप ले लिया. वहीं आग बुझाने के लिए आने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संकरी गलियों में फंस गईं. कई जगहों पर पानी की लाइन बिछाने के नाम पर सड़क खोदी गई थीं, इसके चलते गाड़ी आगे नहीं पहुंच पाई. ऐसे में एक्स्ट्रा पाइप लगाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटनास्थल तक आग बुझाने के लिए व्यवस्था की.
घरों में भी अवैध तरीके से बने हैं गोदाम
फायर ब्रिगेड टीम के प्रशांत सिंह ने बताया आग बुझाने के लिए बासनी, शास्त्रीनगर, चौपासनी से दो और नागोरी गेट से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर सुबह 11 बजे काबू पाया गया. बता दें कि भीतरी शहर में घरों में भी अवैध तरीके से गोदाम बने हैं. जबकि कई ऐसी बिल्डिंग हैं, जिनके पास फायर सेफ्टी के उपकरण तक नहीं लगे हुए हैं. इसके बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके चलते कई बार इस तरह के हादसे पूर्व में सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी भी लोग फायर सेफ्टी के उपकरण तक नहीं लगा रहे है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 13:51 IST