वाशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा "हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू नहीं होता।" रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप कई बार बयान दे चुके हैं, यह रणनीति उनके चुनावी कैंपेन का हिस्सा भी थी।
क्या बोले ट्रंप
पहले भाषण में ट्रंप ने नहीं किया रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने इमिग्रेशन, अर्थव्यवस्था, मेक्सिको से घुसपैठ समेत कई मुद्दों का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि अब अमेरिका उन युद्धों में नहीं उलझेगा जो उसके नहीं हैं। ट्रंप ने अपने पहले भाषण में रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र तक नहीं किया जो उनके चुनावी कैंपेन का अहम हिस्सा था।
ट्रंप ने कहा क्या था?
गौरतलब है कि, बीते साल नवंबर के महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उनका प्रशासन इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ट्रंप ने साथ ही कहा था कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा। उन्होंने कहा था ‘‘हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे। इसे रोकना होगा।’’
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अमेरिकी विदेश विभाग में मचा हड़कंप; बड़ी संख्या में राजनयिकों ने छोड़े पद
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही सहयोगियों को दिया झटका, पेरिस जलवायु समझौते पर किया बड़ा ऐलान