Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 09:58 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर में ऑयल मिल में चोरी करने आए चोरों से जब तिजोरी का ताला नहीं टूटा तो वे उस पूरी तिजारी को ही उठाकर ले गए. इस तिजोरी का वजन 90 किलो बताया जा रहा है. चोरों की यह पूरी कारस्तानी वह...और पढ़ें
![ताला नहीं खुला तो चोर 90 किलो वजनी तिजोरी ही उठा ले गए, मालिक के उड़े 'होश' ताला नहीं खुला तो चोर 90 किलो वजनी तिजोरी ही उठा ले गए, मालिक के उड़े 'होश'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sriganganagar-news-2025-02-271ce644c906e683e18f26e6fadb018f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चोरी की वारदात के बाद मौका मुआयना करती पुलिस.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ इलाके में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ऑयल मिल में चोरी करने आए चोरों से जब वहां रखी तिजोरी का ताला नहीं खुला तो वे 90 किलो वजनी पूरी तिजोरी को ही उठाकर ले गए. मिल मालिक सुबह जब आया तो तिजोरी गायब देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. तिजोरी में 22 हजार की नकदी और जरुरी कागजात थे. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात भग्गू वाला कुआं स्थित ऑयल मिल में बुधवार रात को हुई थी. दो चोर रात को यहां ताला तोड़कर मिल में घुसे. पहचान नहीं हो इसके लिए दोनों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था. दोनों ने पूरी मिल की तलाशी ली. बाद में उन्हें तिजोरी दिखाई दी. यह देखकर उनकी बांछे खिल गई. उन्होंने मिल में रखी तिजोरी का ताला तोड़ने की कोशिश की. लेकिन उसका लॉक उनसे टूटा नहीं.
सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी गायब थी
इस पर उन्होंने पूरी तिजोरी को ही वहां से उठा लेने का मानस बनाया. दोनों उस तिजोरी को उठाकर बाहर ले गए. बाद में उसे अपने गाड़ी में डालकर वहां से रफूचक्कर हो गए. इस दौरान चोरों ने गौशाला के दान पात्र को तोड़कर उसमें रखी नकदी भी चुरा ली. गुरुवार को सुबह जब मिल मालिक वहां पहुंचा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था. सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी गायब थी. इस पर उसने तत्काल सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज खंगाले.
तिजोरी में थे 22 हजार रुपये और जरुरी दस्तावेज
फुटेज देखते ही पूरी कहानी उसके समझ में आ गई. उसने तत्काल पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया. इस पर पुलिस और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे. पीड़ित मिल मालिक ने बताया कि तिजोरी में 22 हजार रुपये, चेक बुक, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 09:58 IST