Last Updated:February 08, 2025, 06:19 IST
Tughlakabad Chunav 2025: दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा सीट की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दो बार के आप विधायक सही राम पहलवान का मुकाबला भाजपा के रोहतास बिधूड़ी से है. देखना दिलचस्प होगा सही राम पहलवान क...और पढ़ें
![आप-भाजपा में कांटे की टक्कर, सही राम जीतेंगे या BJP करेगी चित आप-भाजपा में कांटे की टक्कर, सही राम जीतेंगे या BJP करेगी चित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/52_Tuglakabad_PSD_01-2025-02-989597157695f04d5dcc4e49654dfcb7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तुगलकाबाद चुनाव रिजल्ट 2025
हाइलाइट्स
- तुगलकाबाद सीट पर आप-भाजपा में कड़ी टक्कर.
- सही राम पहलवान और रोहतास बिधूड़ी में मुकाबला.
- मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज 8 फरवरी दिन शनिवार को आएंगे. मतों की गणना आज सुबह 8 बजे से होगी. दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के सही राम पहलवान और भाजपा के रोहतास बिधूड़ी के बीच है. कांग्रेस के वीरेंद्र बिधूड़ी भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
देखना यह दिलचस्प होगा कि आप के सही राम लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहरा पाते हैं या फिर भाजपा के रोहतास बिधूड़ी का विधायक बनने का सपना पूरा होता है.
दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली तुगलकाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के सही राम पहलवान लगातार 2 बार से विजयी रहे हैं. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सही राम 58,905 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे थे. जबकि भाजपा के विक्रम बिधूड़ी ने 45,147 वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस के शुभम शर्मा को मात्र 1,342 वोट ही मिले थे.
वहीं 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की लहर चली थी, जिसमें सही राम पहलवान ने पहली बार जीत का खाता खोला था. उन्होंने भाजपा के विक्रम बिधूड़ी को हराकर जीत हासिल की थी. विक्रम बिधूड़ी को 30,610 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सचिन को केवल 4,269 वोट ही पड़े थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:19 IST