Turkey Fire Ski Resort Hotel: तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी है। अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, बोलू प्रांत में देर रात कार्तलकाया रिसॅार्ट के होटल के रेस्तरां में आग लग गई जिसके बाद हड़कंप मच गया।
घबराहट में इमारत से कूदे लोग
गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने अनादोलु को बताया, ''घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हुई।'' आयदीन ने जानकारी देते हुए कहा कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे थे। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: