Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 14:33 IST
दिल्ली की चुनावी हवा का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान जैसे जगहों पर मीठी धूप का आनंद लेते हुए लोग दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली चुनाव और एग्जिट पोल पर पटना के लोगों की राय
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव पर पटना के लोगों की मिली-जुली राय.
- कई लोग बीजेपी की सरकार चाहते हैं.
- कई लोग केजरीवाल को दिल्ली के लिए बेस्ट बता रहे हैं.
पटना:- दिल्ली में चुनाव होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में इस बार बड़ा बदलाव होते दिख रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में दिल्ली की चुनावी हवा का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान जैसे जगहों पर मीठी धूप का आनंद लेते हुए लोग दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब लोकल 18 ने गांधी मैदान में मौजूद लोगों से बातचीत की, तो लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला. कई लोग बीजेपी की सरकार चाहते हैं, जबकि कई लोग केजरीवाल को दिल्ली के लिए बेस्ट बता रहे हैं.
गली-गली में शराब दुकान खुल गया
उमेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में एग्जिट पोल बीजेपी की जीत दिखा रही है. नतीजों में भी बीजेपी ही जीतेगी. आम आदमी पार्टी में क्या दिक्कत है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब हम क्या कहें, जिसको आतंकी को आतंकी कहने का हिम्मत ना हो, वो सरकार में आकर क्या करेगी. जो आतंकी को आतंकी कह रहा है, उसको सरकार में आना चाहिए. इसके बाद शराब वाला भी गड़बड़ ही हुआ है. गली-गली में खुल गया है. यह ठीक थोड़े हुआ है, बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम प्रवेश वर्मा होंगे.
केजरीवाल ही है बेस्ट
उमेश शर्मा की बातों को सुन मंद-मंद मुस्कुरा रहे रमेश कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली में अगर केजरीवाल की सरकार बनती है, तो अच्छा रहेगा. दिल्ली का सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से भी बढ़िया है. इसीलिए हमको लगता है कि केजरीवाल आयेगा तो अच्छा रहेगा. एक्जिट पोल के सवालों पर उमेश ने कहा कि एग्जिट पोल जो भी बताए, लेकिन दिल्ली के लिए केजरीवाल अच्छा है. आरोप सब नेता पर लगता है, लेकिन फिलहाल के लिए केजरीवाल अच्छा है.
रामायण सिंह ने Local 18 को बताया कि दिल्ली में केजरीवाल ही आए तो अच्छा रहेगा. ऐसा इसीलिए, क्योंकि केजरीवाल जो काम किया है वो सॉलिड किया है. भाजपा जो कहता है, वो करता नहीं है. वोट ले लेगा, लेकिन करेगा नहीं. केजरीवाल जो भी काम किया है, दिल्ली में अच्छा किया है. उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल दिखा रहा है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. नतीजे आने दीजिए कुछ भी हो सकता है.
गरीब बोल के आलीशान घर बना लिए
मनीष पांडे ने कहा कि दिल्ली में मौजूदा सरकार के स्थानीय कामों को लेकर कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. लेकिन मोदीजी की छवि के सामने सब फेल है. कांटे की टक्कर के बावजूद भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम कौन होगा, यह कहना अभी मुश्किल है. सौ पर एक ही शेर भारी होता है और वो शेर मोदी जी हैं. अरविंद केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बारे में हर कोई जनता है. किसी से कुछ छिपा नहीं है. उनका काम है जनता को भ्रमित करना. गरीब का नेता बोल के अपना शानदार बिल्डिंग बना लिए. किसी से छिपा थोड़े है.
ये भी पढ़ें:- पहले जाम से जाम छलकाते, अब ये बड़ा ‘कांड’ करते…जमुई के फॉरेस्टर का 2 दिन में दूसरा वीडियो वायरल
गर्व होता है ऐसे पीएम पर
गांधी मैदान में धूप का आनंद ले रहे एक बुजुर्ग विनोद कुमार ने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त है. अब देखिए नतीजों में क्या होता है. केजरीवाल का पहले काम ठीक था. अच्छा काम करते थे, लेकिन धीरे-धीरे वो बदलने लगे. शराब कांड का उजगार हुआ. बीजेपी जो अभी तक काम की है, देश में या दूसरे राज्यों में, वैसा काम कोई और पार्टी अभी तक नहीं किया है. आज हमारा देश मजबूत स्थिति में है. इसके लिए हमलोगों को गर्व है. इसलिए दिल्ली में बीजेपी की सरकार ठीक रहेगी. कौन होगा मुख्यमंत्री के सवाल पर कुमार ने कहा कि इसपर अब देखिए बीजेपी वाले किसको बनाते हैं, लेकिन सरकार बीजेपी की रहेगी यह तय है.
First Published :
February 06, 2025, 14:33 IST