Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 09, 2025, 07:31 IST
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जहां प्रचंड जीत हुई है, वहीं एनडीए की सहयोगी जेडीयू और लोजपाआर के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही पार्टियों ने एक-एक विधानसभ...और पढ़ें
![दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के कैंडिडेट का क्या हुआ? दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के कैंडिडेट का क्या हुआ?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Chirag-nitish-2025-02-34fd09f4aa07c2515592cf82e443d764.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और लोजपाआर उम्मीदवारों की हार.
- जेडीयू और एलजेपीआर ने एक-एक विधानसभा सीट पर लड़ा था चुनाव.
नई दिल्ली/पटना. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद जीत प्राप्त की. निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए यह जीत बड़ी है. वहीं, दिल्ली चुनाव में विजय से इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी एनडीए नेताओं का जोश हाई हो गया है और नया आत्मविश्वास मिल गया है. इस बड़ी जीत पर जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. लेकिन जेडीयू और लोजपा आर के लिए दिल्ली चुनाव के परिणाम उत्साहजनक नहीं रहे हैं. बता दें कि दोनों पार्टियों ने भी अपने एक-एक उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इन दोनों ही सियासी दलों के लिए नतीजा बहुत उत्साहजनक नहीं रहा. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और लोजपा-आर को हार का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली चुनाव परिणाम में की जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार, बुरारी विधानसभा सीट पर जदयू के शैलेंद्र कुमार को आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने बड़े अंतर से हराया है. संजीव झा ने शैलेंद्र कुमार को 26601 वोटों से मात दी. वहीं, देवली विधानसभा क्षेत्र में एलजेपीआर के प्रत्याशी दीपक तंवर को आम आदमी के प्रेम चौहान ने 36680 वोटों से हरा दिया.
बुरारी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संजीव झा को 121181 वोट मिले और उन्होंने और शैलेंद्र कुमार को 100580 मत मिले. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के मंगेश त्यागी रहे जिनका 19920 मत मिले. मतों के अंतर के लिहाज से देखें तो संजीव झा और शैलेंद्र कुमार के बीच 20601 मतों के अंतर से संजीव झा जीत गए.
वहीं, देवली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान को 86889 मत मिले, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दीपक तंवर को 50209 मत मिले. इस तरह दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 36680 मतों का रहा. जबकि, इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश चौहान तीसरे स्थान पर रहे जिनको 12211 वोट मिले.
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने X अकाउंट पर लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं. दिल्ली की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी भले ही हार गई, लेकिन बीजेपी को बड़ी जीत मिली. चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, डबल इंजन सरकार की यह जीत केंद्र सरकार के विकास कार्यों, केंद्र सरकार की नीतियों, और दिल्ली की जनता के विश्वास का प्रतीक है. मैंने भी NDA की कई सीटों पर प्रचार किए, चुनाव प्रचार के दौरान ये स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है. दिल्ली की जनता ने जिस तरीके भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट किया वो काबिले तारीफ है.
First Published :
February 09, 2025, 07:31 IST