Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 06:10 IST
Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को छोड़ दें तो, मानो कि ठंड ही नहीं पड़ रही हो. हालांकि इस पर लगाम लगने वाली है. मौसम विभाग ने आज से अगले 36 घंटों ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.
- मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
- बिहार और झारखंड में कड़ाके की ठंड का अलर्ट है.
Weather Update: पिछले दो दिनों में मौसम ने ऐसा मिजाज बदला है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ठंड का मौसम चल रहा है. इस ठंड में गर्मी ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 6 से 7 डिग्री बढ़ चुका है. हालांकि, आज से गर्मी की रफ्तार पर रोक लग जाएगी. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछली रात से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ की जानकारी दी है. यह जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में ऊपरी वायुमंडलीय प्रणाली के रूप में सक्रिय हो गया है.वहीं, पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में एक इंड्यूस्ड साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने का जानकारी दी गई है.दक्षिण-पूर्व राजस्थान क्षेत्र में में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसमी प्रणालियां धीरे-धीरे आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्रों में पहुंचेंगी, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तरी राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार की रात से ही गरज तड़प की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से बढ़ते तापमान पर रोक लगेगी. हालांकि अधिकतम और न्यूनतम अभी भी दहाई अंक में रहने की संभावना है. पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार तापमान बढ़ रहा था. बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंच चुका था. मौसम विभाग ने बताया वीकेंड पर तापमान में गिरावट की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच सकता है.वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 24 से 26 जनवरी के बीच घने कोहरे की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत 10 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी पूर्वानुमान: देश के 10 से अधिक राज्यों में आज बारिश की चेतावनी है, जिसके कारण इन राज्यों में गलन भरी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश जिला में भारी बारिश की संभावना है. आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ पवनों से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह और शाम कोहरा छाया रह सकता है.
साउथ में भी होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधि लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह की शुरुआत में उत्तर बंगाल में बारिश का अनुमान है. वहीं, तामिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 06:10 IST