Agency:एजेंसियां
Last Updated:February 02, 2025, 05:31 IST
दिल्ली चुनाव के प्रचार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. उन्होंने युवाओं से सही चुनाव करने की अपील की.
हाइलाइट्स
- जयशंकर ने दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई.
- उन्होंने कहा कि विदेश दौरों पर दिल्ली की समस्याएं छुपानी पड़ती हैं.
- बीजेपी सांसद ने युवाओं से सही चुनाव करने की अपील की.
नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रचार अभियान भी तेज़ होता जा रहा है. इसी कड़ी में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विदेश दौरों के दौरान उन्हें यह छुपाना पड़ता है कि देश की राजधानी दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.
बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए जयशंकर ने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उन्हें लोगों को यह बताने में शर्म महसूस होती है कि दिल्ली के लोगों को घर नहीं मिलते, सिलेंडर नहीं मिलते, या पाइप से पानी नहीं मिलता.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दक्षिण भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा,
‘जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो एक बात दुनिया से छुपानी पड़ती है. मुझे यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिलते, गैस सिलेंडर नहीं मिलते, ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पाइप्ड पानी नहीं मिलता और ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ नहीं मिलता.’
’10 सालों में पिछड़ गई दिल्ली’
विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में अरविंद केजरीवाल की सरकार के तहत दिल्ली विकास की दौड़ में पीछे छूट गई है. उन्होंने कहा,
‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है. दिल्ली के नागरिकों को उनके बुनियादी अधिकार- पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. अगर सरकार लोगों को उनका हक नहीं देती, तो 5 फरवरी को इस सरकार को बदलने पर विचार करें.’
युवाओं से किया ‘सही चुनाव’ करने का आग्रह
इससे पहले, जयशंकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में ‘यूथ फॉर विकसित भारत’ सेशन में हिस्सा लिया और युवाओं से सही चुनाव करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘युवाओं के बिना ‘विकसित भारत’ संभव नहीं है. दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते, देश के विकास की छवि को दर्शाती है. जब विदेशी लोग दिल्ली आते हैं, तो जो कुछ वे यहां देखते हैं, उसी से भारत की छवि बनती है.’
उन्होंने दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताई और कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में मैंने कई समस्याएं देखी हैं. अवैध कॉलोनियों में सड़कें नहीं हैं, नियमित पानी की आपूर्ति नहीं है.’
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने जा रहे हैं, जिसमें AAP सरकार को बीजेपी की कड़ी चुनौती मिल रही है. इस चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आप सरकार को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं आम आदमी पार्टी अपनी 10 साल की उपलब्धियों को गिनाकर सत्ता में वापसी की कोशिश में है. ऐसे में 8 फरवरी को आने वाले नतीजो से ही साफ होगा कि आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करती है, या फिर बीजेपी उसका तख्तापलट करने में कामयाब रहती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 05:31 IST