Last Updated:February 11, 2025, 13:08 IST
सैयामी खेर, जिन्होंने 2015 में तेलुगु फिल्म 'रे' से डेब्यू किया और 'मिर्ज्या' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा, अब आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल भी ...और पढ़ें
![न दीपिका, न आलिया, इस हीरोइन ने रचा था इतिहास न दीपिका, न आलिया, इस हीरोइन ने रचा था इतिहास](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/saiyami-kher-2025-02-f87962d60b9782c05862dadcdcc69890.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एक्ट्रेस ने साल 2016 में बॉलीवुड डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. सैयामी खेर ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘रे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. साल 2016 में एक्ट्रेस ने ‘मिर्ज्या’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म में सैयामी खेर, हर्षवर्धन कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. ‘मिर्ज्या’, ‘मौली’, ‘वाइल्ड डॉग’, ‘घूमर’, ‘शर्मा जी की बेटी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं सैयामी खेर को एक्टिंग के साथ अन्य कई कलाओं में भी महारथ हासिल है. सैयामी खेर एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ ही एक खिलाड़ी भी हैं. अब वो जल्द ही आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं.
वो जुलाई में आयोजित होने वाली आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही पिछले साल आयरनमैन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया था. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं.
आयरनमैन ट्रायथलॉन कई देशों में आयोजित होता है, जिनमें अमेरिका, फ्रांस, भारत और अन्य शामिल हैं. यह एक लंबी दूरी की ट्रायथलॉन रेस है जिसमें तैराकी, साइकिल राइड और दौड़ शामिल होती है. इस इवेंट का आयोजन वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन करती है. इसमें 2.4 मील की तैराकी, 112 मील की साइकिल राइड और 26.2 मील की दौड़ शामिल होती है, कुल मिलाकर 140.6 मील की दूरी होती है. इस ट्रायथलॉन के लिए 17 घंटे की समय सीमा होती है, जिसमें हर चरण के लिए कट ऑफ समय निर्धारित होता है.
सैयामी खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, पिछले साल आयरनमैन 70.3 पूरा करना मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक था. इसने मुझे धैर्य, अनुशासन और मेंटल स्ट्रेंथ का महत्व सिखाया. इस बार, मैंने एक और भी कठिन रास्ता चुना है, लेकिन मैं खुद को और आगे बढ़ाना चाहती हूं. मेरे पास केवल पांच महीने हैं और मैं दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हूं. मुझे पता है कि अगर समय का सही उपयोग किया जाए, तो 24 घंटे बहुत होते हैं. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि अपने छोटे से प्रयास से, मैं दूसरों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित कर सकूं और लोगों को दिखा सकूं कि अगर आप ठान लें तो कुछ भी संभव है’.
अब अगर सैयामी खेर के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस को अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म घूमर में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. बता दें, वो दिग्गज एक्ट्रेस तन्वी आजमी की भतीजी हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 13:08 IST