Agency:News18Hindi
Last Updated:January 24, 2025, 06:12 IST
Weather News Today: पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. गुरुवार को हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की साथ ही एक्यूआई स्तर को सुधार दिया. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान अभी भी स...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है.
- उत्तराखंड और हिमाचल में फ्रेश बर्फबारी दर्ज की गई.
- 26 जनवरी तक दिल्ली में कोहरे छाए रहने की संभावना है.
Weather News Today: जनवरी 2025 का आखिरी हफ्ता चल रहा है और मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट बदला. झमाझम बारिश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर के मौसम को बदल दिया. बारिश से लोगों को कड़ाके की ठंड की उम्मीद थी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे पहले हुई बारिश की वजह से पूरे उत्तर भारत में कोहरा फिर से दस्तक देने वाला है. वहीं, मौसम विभाग में असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है. गुरुवार की रात और बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई. आज भी बारिश की संभावना थी. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 26 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे छाए रह सकते हैं. वहीं, मौसम विभाग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना जताई है.
भारी बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर बदलते मौसमी घटनाओं की वजह से बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को नई बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश में ग्राउंड फ्रॉस्ट और शीतलहर की संभावना जताई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बिखरी हुई बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान फिर माइनस में जाने की संभावना है.
पूरे देश में तापमान की स्थिति
मौसम विभाग की पूर्वानुमान की माने तो पूरे उत्तर भारत में तापमान अपने चरम पर बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान, दार्जिलिंग, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली आदि क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना है. सबसे कम न्यूनतम तापमान तेलंगाना और कर्नाटक वाले क्षेत्र में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
अगले 24 घंटे का हाल
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभवना जताई है. अरुणाचल प्रदेश में बिखरी हुई बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 06:12 IST