Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 02, 2025, 09:12 IST
Kashmiri Phiran successful Nainital: नैनीताल में इन दिनों कश्मीरी फेरन का क्रेज देखने को मिल रहा है. फेरन कश्मीर का पारंपरिक परिधान है. यह एक लंबी और चौड़ी ड्रेस है, जिसे कश्मीरी महिलाएं और पुरुष दोनों पहनते हैं.
नैनीताल बाजार में आकर्षक रंगों में फेरन उपलब्ध हैं.
नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरत वादियों के साथ ही यहां के फैशन के लिए भी जानी जाती है. नैनीताल आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग फैशनेबल कपड़ों को काफी पसंद करते हैं. नैनीताल में इन दिनों कश्मीरी फेरन का क्रेज देखने को मिल रहा है. महिलाएं ज्यादातर लाल और काले रंग की कुर्ती को पसंद कर रही हैं. फेरन कश्मीर की ट्रेडिशनल ड्रेस है. यह एक लंबी और चौड़ी कुर्ती होती है, जिसे कश्मीरी महिलाएं पहनती हैं. इस कुर्ती में कश्मीरी कढ़ाई हाथों से की जाती है, जो इसके लुक को और भी ज्यादा मॉडर्न बना देती है. साथ ही यह कुर्ती ठंड में शरीर को गर्म रखती है. यही वजह है कि इन दिनों लोग फेरन को खूब खरीद रहे हैं.
नैनीताल में इन दिनों फेरन का काफी क्रेज है. स्थानीय महिलाओं के अलावा सरोवर नगरी आने वालीं महिला सैलानी भी फेरन पहने नैनीताल की सड़कों पर चहलकदमी करते दिख जाएंगी. लाल, काला, गुलाबी, नीला, हरा और भी कई आकर्षक रंगों में फेरन उपलब्ध है. कश्मीरी कढ़ाई इसकी खासियत है. नैनीताल की ज्यादातर कपड़ों की दुकानों में यह कश्मीरी कुर्ती आपको मिल जाएगी. नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में स्थित ‘नैनीताल ऊन वाले’ शॉप पर भी फेरन उपलब्ध है.
600 रुपये से शुरू कश्मीरी फेरन
दुकान के मालिक श्रवण लोकल 18 को बताते हैं कि उनकी शॉप पर लॉन्ग और शॉर्ट फेरन कुर्तियां कई आकर्षक रंगों में आपको मिल जाएंगी. कश्मीरी फेरन स्टाइलिश लुक के साथ ही साथ काफी गर्म होती है. कश्मीर में काफी ठंड होती है, यही वजह है कि वहां की महिलाएं इसे कपड़ों के ऊपर पोंचू की तरह पहनती हैं. उन्होंने बताया कि इस समय कश्मीरी फेरन का काला, लाल और मरून रंग काफी ट्रेंड में है. अलग-अलग फेरन में अलग-अलग तरह की कश्मीरी कढ़ाई देखने को मिल जाएगी. फेरन की कीमत 600 रुपये से शुरू है, जो डिजाइन, रंग और कपड़े की क्वालिटी के हिसाब से उनके पास 3000 रुपये तक उपलब्ध है.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 02, 2025, 09:12 IST