हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के खूबसूरत शहर पालमपुर में जल्द ही सैलानियों की भरमार लगने वाली हैं। पिछले कुछ साल पहले न्यूगल खड्ड के किनारे शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में ‘सौरभ वन विहार’ का निर्माण किया गया था. इसके बाद अब यहां पर टॉय ट्रेन चलाने की बात कही जा रही है, जो बहुत जल्द ही चलती हुई दिखाई देगी. इसका काम तेजी से शुरू हो गया है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि सौरभ वन विहार न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. बल्कि कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को समर्पित यह स्मारक वीरता की गाथा से परिपूर्ण है.
सौरभ वन विहार में कृत्रिम झील, नौकायन और कारगिल युद्ध के परिदृश्य को दर्शाता रॉक गार्डन पहले ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. अब इस वन विहार में टॉय ट्रेन को स्थापित किया जाएगा. इसे इस पार्क की सुंदरता अधिक बढ़ेंगी. लगभग एक करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही इस टॉय ट्रेन में सफर करते हुए पर्यटक एक ओर धौलाधार के सौंदर्य को निहार सकेंगे तो दूसरी ओर चीड़ तथा देवदार के पेड़ों के मध्य से गुजरती ट्वाय ट्रेन कृत्रिम झील के चारों ओर का परिदृश्य भी दर्शकों को दिखाएगी.
स्वरोजगार के बढ़ेंगे अवसर
सौरभ वन विहार में टॉय ट्रेन स्थापित होने के बाद स्थानीय दुकानदारों को भी लाभ होगा. साथ ही स्वरोजगार जैसे अवसरों को भी बल मिलेगा. जाहिर सी बात है कि जब सौरभ वन बिहार में पर्यटकों की भीड़ उमड़ेंगी तो यहां पर छोटे दुकानदारों को काफी फायदा मिलगा और उनकी आमदन भी बढ़ेगी.
साढ़े आठ सौ मीटर का चक्कर लगाएगी ट्रेन
वन मंडल अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन बीओटी के आधार पर तैयार की जा रही है. मार्च 2025 तक यह ट्रेन ऑपरेशनल कर दी जाएगी. 3 कैब वाली इस ट्रेन में 36 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. ये ट्रेन लगभग साढ़े आठ सौ मीटर का चक्कर ट्रेन लगाएगी.
Tags: Himachal Tourist, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:18 IST