Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 14:31 IST
Gaya News: चंचल मिश्रा के यहां आयोजित भोज में जेडीयू नेता महेश मिश्रा को भी न्योता मिला था. बताया जा रहा है कि जब वह भोज खाकर वापस लौट रहे थे तभी चंचल मिश्रा और उनके साथ रहे आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया औ...और पढ़ें
![पहले भोज में बुलाया, फिर पकड़कर मारी गोली, बिहार में JDU नेता की हत्या से हड़कंप पहले भोज में बुलाया, फिर पकड़कर मारी गोली, बिहार में JDU नेता की हत्या से हड़कंप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-News-16-2025-02-415572b11b166b1b1595c4a576841f96.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गया में बेलागंज के जदयू प्रखंड महासचिव महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
हाइलाइट्स
- पहले भोज में बुलाया फिर जदयू नेता को मार दी गोली.
- गया में जदयू के प्रखंड महासचिव की गोली मारकर हत्या.
- भोज खाकर लौटने के दौरान मारी गोली, पुलिस ने 3 को किया अरेस्ट.
गया. बिहार के गया जिले में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चुलीहारा गांव में कुछ लोगों ने बेलागंज के जदयू के प्रखंड महासचिव महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप चंचल मिश्रा और उनके साथ आधा दर्जन लोगों पर लगा है. बता दें, चंचल मिश्रा के यहां आयोजित भोज में जेडीयू नेता महेश मिश्रा को भी न्योता मिला था. बताया जा रहा है कि जब वह भोज खाकर वापस लौट रहे थे तभी चंचल मिश्रा और उनके साथ रहे आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और पकड़कर गोली मार दी.
वहीं इसके बाद बाद चंचल मिश्रा और उनके साथियों ने उन्हें गोली मार दी, जहां घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने फिलहाल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अपराधी फरार है, जिसमें मुख्य अभियुक्त चंचल भी फरार बताया जाता है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
पुराने विवाद के कारण हत्या की बात
हत्या का कारण चुनाव के दौरान हुआ पुराना विवाद बताया जा रहा है. मृतक के भतीजे और प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया कि हम लोग चंचल मिश्रा के यहां भोज खाने गए थे और जब वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उनलोगों ने हम सबको घेर लिया गया. हम लोग तो किसी तरह भाग गए. लेकिन, चंचल मिश्रा और उनके साथ के लोगों ने चाचा महेश मिश्रा को पड़कर गोली मार दी.
इन लोगों ने मिलकर कांड को दिया अंजाम
राकेश ने बताया गोली मारने वाले में चंचल मिश्रा, जयराम मिश्रा, राजाराम मिश्रा, राहुल मिश्रा शामिल हैं. जबकि कांता मिश्रा, सुधीर मिश्रा, राकेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, और रणधीर मिश्रा ने महेश मिश्रा को पकड़ रखा था. उन्होंने कहा कि वह वार्ड सदस्य का चुनाव जीते हुए थे और उनके विपक्ष में चंचल मिश्रा का भाई जयराम मिश्रा दो बार हार गया था. इसी कारण पूर्व से विवाद चल रहा था और कल रात उनकी हत्या कर दी गयी.
Location :
Gaya,Gaya,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 14:30 IST