जयपुर: ED मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इसके तहत प्रदेश के कई इलाकों में छापे मारे जा रहे हैं। इसमें जयपुर और अलवर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जयपुर के श्याम नगर इलाके में मौजूद उनके घर पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर सप्लाई टेंडर से जुड़े मामले में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही है...