Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 10:19 IST
Sonu Sood Fateh Film News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे. फैंस ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. अभिनेता ने मीडिया से बात करते हुए क्या कहा जानें.
फतेह मूवी का प्रमोशन करने पहुंचे सोनू सूद
Sonu Sood Fateh Film News: बॉलीवुड फिल्म फतेह का प्रमोशन करने के लिए पूरी टीम बरेली पहुंची. सोनू सूद भी टीम के साथ फिनिक्स मॉल गए. इस मूवी को थिएटर पर काफी कम रुपए में लगाया गया है, जिससे हर कोई इस मूवी को देख सके. फिल्म की कहानी लोगों के लिए बहुत इंस्पायरिंग है. एक और खास बात यह है कि इस मूवी से जितने रुपए इकट्ठे होंगे वो सारे गरीबों की मदद करने के लिए दे दिए जाएंगे.
फिल्म ‘फतेह’ की कहानी खुद सोनू सूद ने ही लिखी और उसे डायरेक्ट कर फिल्म में एक्टिंग भी की है. इस मूवी को बनाने के पीछे का उद्देश्य आम आदमी की कहानी को बया करना है, जिसे सभी लोग खुद से अनुभव कर सकते हैं.
लोगों के HERO हैं सोनू सूद
कास्टिंग डायरेक्टर अंशी शर्मा ने कहा कि सोनू सूद खुद में एक नेशनल हीरो बनकर उभरे हैं. क्योंकि कोविड के समय उन्होंने कई युवाओं की मदद की थी जिससे उन्हें जनता का काफी ज्यादा प्यार और साथ मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मूवी के डायलॉग भी काफी अच्छे है जिसे लोग ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
किसने लिखी है फिल्म फतेह की कहानी?
इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खुद ही लिखी और उसे डायरेक्ट कर इस फिल्म में एक्टिंग भी उन्होंने ही की है.
इसे भी पढ़ें – क्या है अक्षय कुमार का असली नाम? पहली फिल्म की वजह से लिया बदलने का फैसला, 33 सालों से छिपा है राज
सोनू सूद ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद कहते हैं, “बरेली वाले कमाल के बंदे हैं. मेरी बहुत इच्छी थी कि मैं बरेली आऊं. मेरा तो खास रिश्ता है यूपी वालों के साथ. एक आम इंसान ही हर किसी को मुकाम पर पहुंचाता है. बरेली वालों की जिंदगी में हमेशा फतेह होती रहे. ” इसके अलावा एक्टर ने क्या-क्या कहा आप वीडियो में देख सकते हैं.
First Published :
January 24, 2025, 10:16 IST
फिल्म 'फेतह' का प्रमोशन करने बरेली पहुंचे सोनू सदू, फैंस ने किया शानदार स्वागत