Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 09:08 IST
Farrukhabad: फर्रुखाबाद का ये किसान केवल गेंदे की खेती से मोटा मुनाफा कमा रहा है. उनका कहना है कि इस फसल में देखरेख कम लगती है और फसल तैयार होते ही बिक जाती है इसलिए वे फूलों की खेती करना पसंद करते हैं.
गेंदा के फूल तोड़ते किसान
हाइलाइट्स
- फर्रुखाबाद के किसान अभिषेक ने गेंदा की खेती से लाखों की कमाई की.
- गेंदा की खेती में कम लागत और अधिक मुनाफा होता है.
- स्थानीय खरीदार खेत से ही फूल खरीद लेते हैं.
फर्रुखाबाद. अगर जीवन में कुछ अलग करना है, तो लीक से हटकर सोचना और जुनून के साथ काम करना जरूरी है. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक किसान ने भी यही किया. पारंपरिक खेती छोड़कर उन्होंने सीजन के विपरीत गेंदा की खेती शुरू की, जिससे न केवल उनकी किस्मत चमकी, बल्कि कमाई भी तगड़ी हो रही है. फूलों की खेती में कम भूमि की जरूरत होती है और शादी-पर्वों के दौरान मांग बढ़ने से ऑर्डर भी अधिक मिलते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है.
दो फसल लगाकर ले रहे हैं दोहरा फायदा
फर्रुखाबाद के दौलतपुर गांव के किसान अभिषेक ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने तीन बीघा खेत में गेंदा की फसल तैयार की, जिसमें मात्र दो हजार रुपये की लागत आई. 6 महीने में फसल तैयार हुई, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी. इसी खेत में उन्होंने दूसरी फसल भी लगा दी, जिससे एक साथ दोहरा फायदा मिल रहा है. एक बीघा खेत से करीब दस कुंतल तक फूलों का उत्पादन आसानी से हो जाता है. फसल बढ़ने के साथ ही दूसरी पौध की बुआई भी कर दी जाती है, जिससे लगातार उत्पादन और लाभ बना रहता है.
रहती है जबरदस्त डिमांड
स्थानीय स्तर पर गेंदा की इतनी अधिक मांग है कि जिले के खरीदार खेत से ही फूल खरीद लेते हैं. अब दूसरे जिलों से भी ऑर्डर आने लगे हैं. गेंदे के फूलों के दाम 60 से 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे हैं, जिससे एक महीने में ही 60,000 रुपये की आमदनी हो जाती है. किसान अभिषेक का कहना है कि ज्यादा भूमि होना जरूरी नहीं, बल्कि जो भी भूमि हो, उसमें सही तरीके से खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
40 सालों से हो रही है खेती
अभिषेक बताते हैं कि उन्हें एक साथ कई फसलें उगाने की पद्धति पुश्तैनी रूप से मिली है. पिछले 40 वर्षों से उनके परिवार ने तीन बीघा भूमि पर गेंदा की खेती कर मुनाफा कमाया है. वे खेत में प्रति पौधा दो मीटर की दूरी पर रोपाई करते हैं. पौधा बढ़ते ही फूल निकलने लगते हैं, जिन्हें तोड़कर तुरंत बेच दिया जाता है.
केवल फूल की खेती से लाखों की कमाई
गेंदा की खेती मुनाफे का सौदा साबित हो रही है. अभिषेक के अनुसार, तीन बीघा जमीन में केवल गेंदा की फसल से एक लाख रुपये की कमाई हुई है. इस खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें रोग कम लगते हैं, जिससे उत्पादन पर असर नहीं होता. साथ ही, इससे मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है. सबसे खास बात यह है कि फसल तैयार होने के बाद बाजार तक ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि खरीदार खुद खेत में आकर फूल खरीदकर ले जाते हैं.
Location :
Farrukhabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 09:07 IST
फूलों की खेती से यूपी का ये किसान बना लखपति! खड़े-खड़े बिक जाती है फसल